
बाराबंकी, यूपी।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के अवसर पर जनपद बाराबंकी में योग कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ, जिसमें प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री कारागार सुरेश राही सहित जिले के कई गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित योग सत्र में प्रभारी मंत्री सुरेश राही के साथ, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजरानी रावत, सदस्य विधान परिषद अंगद कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा अरविंद मौर्य, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, शिक्षक और आम नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास कर योग के महत्व को समझा और स्वस्थ जीवन का संदेश दिया।

त्रिलोकपुर और दरियाबाद में भी योग कार्यक्रमों का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर त्रिलोकपुर क्षेत्र और दरियाबाद विकास खंड में भी विशेष योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। त्रिलोकपुर स्वास्थ्य केंद्र और पुलिस चौकी परिसर में सुबह से ही योग के प्रति उत्साह देखा गया।

त्रिलोकपुर पीएचसी में डॉ. विवेक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सुबह योग प्रशिक्षण सत्र शुरू हुआ। प्रतिभागियों ने एक साथ योगासन किए, जिसमें मंत्रोच्चार के साथ सूर्य नमस्कार और अनुलोम-विलोम जैसी प्रमुख योग क्रियाएं शामिल थीं। इन क्रियाओं के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया गया। इस अवसर पर फार्मासिस्ट शिवाजी, लैब टेक्नीशियन अंजू देवी और एएनएम शिव कुमारी भी मौजूद रहीं।

वहीं, त्रिलोकपुर पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी विनय कुमार ने स्वयं योगासन करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “योग स्वास्थ्य की कुंजी और जीवन की ऊर्जा का स्रोत है।” उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से दैनिक जीवन में योग को शामिल करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में उप निरीक्षक रामनायक सिंह, पंकज कुमार और राघवेंद्र सिंह सहित दीप कुमार, छात्र-छात्राएं और कई अन्य गणमान्य लोगों ने भी सक्रिय भागीदारी की।

इसी क्रम में, विकास खंड दरियाबाद कार्यालय पर भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख आकाश पांडेय ने ग्राम मुजेहना और ब्लॉक मुख्यालय दरियाबाद में योग किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा, महामंत्री रामाशीष मिश्र, विभिन्न अधिकारीगण और समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / आफ़ताब अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: जिला पंचायत में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान! DM से शिकायत के बाद होश में आए जिम्मेदार; आनन-फानन में उतारा फटा तिरंगा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
379
















