Barabanki: चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया चोर, ग्रामीणों ने रस्सी से हाथ बांधकर की धुनाई, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में चोरों की आहट सुनकर जागे घरवालों ने घर के आंगन में लगी सरसों की बोरिया चोरी कर रहे चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए चोर की पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे एक पिलर से बांध दिया। बाद में घटना की सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले आयी और चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। 
घु़ंघटेर थाना क्षेत्र के खड़सरा निवासी महेंद्र कुमार प्रतिदिन की तरह गुरुवार रात को खाना खाने के बाद घर के आंगन में सो रहे थे। देर रात करीब 3 बजे एक चोर मकान में घुंस आया। मकान में आहट होने से महेंद्र की आंख खुल गई। महेंद्र ने देखा की कोई एक व्यक्ति आंगन में रखी सरसों की बोरी कंधे पर लाद कर ले जाने का प्रयास कर रहा है। महेंद्र ने आवाज लगाई तो चोर भागने लगा। आवाज सुनकर परिवार व गांव के लोग आ गए। ग्रामीणों ने भाग रहे चोर को दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद उसे रस्सी के सहारे एक पिलर मे बांध दिया।

इसी बीच घटना की सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची पुलिस चोर को घुंघटेर थाने ले आयी। थाना प्रभारी निरीक्षक बेचू सिंह यादव ने बताया- मकान से सरसो चोरी करते ग्रामीणों ने चोर को पकड़ा है। जोकि, सीतापुर जनपद के थाना सदरपुर के गुडैचा गांव का विकास कुमार पुत्र रामप्रकाश कश्यप है।पूछताछ में उसने बताया कि बाइक की बकाया किस्त जमा करने के लिए चोरी करने आया था। मकान मालिक महेन्द्र की तहरीर पर अभियुक्त विकास के खिलाफ बीएनएस 303(2) व 317(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़ें :  Barabanki: आंगनवाड़ी कार्यकत्री भर्ती में जमकर हुआ भ्रष्टाचार, पात्रों को दरकिनार कर अपात्रों को दिए गए नियुक्ति पत्र, डिप्टी सीएम से हुईं शिकायत के बाद मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

यह भी पढ़ें :  Barabanki: अधिवक्ता से गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने वाले भाजपा नेता समेत तीन पर केस दर्ज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!