Barabanki:
बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में चलती कार में अचानक लगी आग, सवार सभी लोग सुरक्षित निकले। कार पूरी तरह जलकर राख, हाईवे पर अफरा-तफरी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश
बाराबंकी जनपद के मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-बहराइच हाईवे पर बिंदौरा पुल के पास सोमवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में भयावह लपटों ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया, और वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया।
बाल-बाल बचे कार सवार
घटना के दौरान कार में मौजूद सभी यात्रियों ने समय रहते वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मसौली थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
हाईवे पर यातायात प्रभावित
धमाके जैसी आवाज और आग की ऊंची लपटों के चलते हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीर और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए, जिससे करीब 30 मिनट तक जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को डायवर्ट कर यातायात को सामान्य किया।
हादसे का कारण जांच के अधीन
प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या इंजन ओवरहीटिंग की वजह से आग लगी होगी। हालांकि, सटीक कारण का पता लगाने के लिए पुलिस और फायर विभाग ने वाहन का निरीक्षण शुरू किया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी स्थान पर पहले भी एक चलती कार में आग लगने की घटना हो चुकी है, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: ₹50 हजार के कर्ज पर तीन साल में चुकाया ₹1.62 लाख ब्याज — फिर भी सूदखोर ने हड़प लिए लाखों के जेवर, केस दर्ज
-
Barabanki: गूगल-पे पर आया ₹8000 आने का मैसेज, चेक करते ही खाते से उड़ गई रकम — शिकायत पर धमका रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बोली “जाओ CM से कर दो शिकायत”
-
Barabanki: वीडियो वायरल करने की धमकी देकर क्रिकेटर विप्रज निगम को ब्लैकमेल कर रही युवती, नगर कोतवाली में केस दर्ज
-
Barabanki: एडीओ पंचायत पर भ्रष्टाचार और सरकारी भूमि हड़पने का गंभीर आरोप — डीएम से जांच की मांग, कार्रवाई न होने पर धरने और लखनऊ कूच की चेतावनी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















