Barabanki:
बाराबंकी के मेढ़िया गांव में बिजली बिल राहत योजना के तहत कैंप का आयोजन किया गया। एसडीओ के नेतृत्व में आयोजित कैंप में 25 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
सरकार द्वारा संचालित बिजली बिल राहत योजना का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए बुधवार को जिले के विद्युत उपकेंद्र त्रिलोकपुर के अंतर्गत मेढ़िया गांव में एसडीओ विमलेश मौर्य के नेतृत्व में एक कैम्प का आयोजन किया गया।
बिजली बिल राहत योजना के तहत आयोजित इस कैंप में कुल 25 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण करा कर योजना का लाभ उठाया। इस कैंप से विद्युत विभाग को 1 लाख 50 हज़ार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।
एसडीओ विमलेश मौर्य ने बताया कि विभाग द्वारा इसी तरह के कैंप अन्य गांवों में भी लगाए जा रहे है। जिनका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर या अन्य कारणों से बिल न चुका पाने वाले उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।
इस अवसर पर जेई लालजी, टीजीटू अजीत कुमार, सूरज कुमार, हरिओम, तुलाराम, अरविन्द, दुर्गेश यादव सहित विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
-
Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
-
Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र…Video
-
Barabanki: दिन दहाड़े घर में घुसा चोर चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे, जमकर कुटाई के बाद किया गया पुलिस के हवाले
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















