Barabanki: ड्राइवर को झपकी आने से किसान पथ पर भीषण हादसा, खाई में पलटा कोल्डड्रिंक से लदा ट्रक, ड्राइवर की हालत गंभीर

 


बाराबंकी-यूपी।
कुर्सी थाना क्षेत्र के गगौली गांव के पास किसान पथ पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोल्डड्रिंक से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा पलटा। इस भीषण दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा तड़के सुबह हुआ जब ट्रक सफेदाबाद स्थित कोको कोला कंपनी के प्लांट से कोल्डड्रिंक की बड़ी खेप लेकर हरदोई की ओर जा रहा था। किसान पथ पर गगौली के पास अचानक ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया। ट्रक तेजी से लहराता हुआ सड़क के किनारे की खाई में जा गिरा और कई पलटने के बाद ठहर गया। हादसे की आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौके पर जमा हो गए।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बड़ी संख्या में कोल्ड ड्रिंक की बोतलें टूट गईं और सीतापुर जनपद के थाना सदर निवासी ट्रक चालक ललित गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही कुर्सी थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायल चालक ललित को क्षतिग्रस्त ट्रक से बाहर निकाला। उन्हें तत्काल एम्बुलेंस द्वारा लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
कुर्सी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि चालक को गाड़ी चलाते समय नींद आ गई थी, जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और पलट गया। थानाध्यक्ष ने पुष्टि की कि चालक को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाने और यातायात को सामान्य करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए हैं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
रिपोर्ट – शादाब

यह भी पढ़ें : Barabanki: घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ व हत्या का प्रयास, डायल 112 पुलिस से भी धक्का-मुक्की; आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

यह भी पढ़ें : Barabanki: मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स के बाद अब इस प्रॉपर्टी डीलर पर गिरी प्रशासन की गाज, 21 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर, मचा हड़कंप 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!