
बाराबंकी, यूपी।
जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बड्डूपुर-बजगहनी मार्ग पर भदेशिया पेट्रोल पंप के पास मंगलवार देर रात घटी।
जानकारी के अनुसार, अजय रावत (पुत्र सुरेश कुमार रावत, निवासी ढिकोलिया मजरे सैंदर) अपनी बाइक से बजगहनी से घर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अजय रावत गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर गिर पड़े।
हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत घुंघटेर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अजय को आनन-फानन में सीएचसी घुंघटेर पहुंचाया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
इस संबंध में, थाना प्रभारी बेचू सिंह यादव ने बताया कि घायल को सीएचसी घुंघटेर भेज दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि घायल के परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टक्कर मारने वाली अज्ञात बाइक और उसके चालक की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़ें : UP News: बॉयफ्रेंड के साथ OYO होटल में ठहरी थी पत्नी, पुलिस लेकर पहुंच गया पति; हंगामा देख छत से कूदी महिला… VIDEO
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
440
















