Barabanki:
बाराबंकी के बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में मां से कहासुनी के बाद 18 वर्षीय युवती ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक 18 वर्षीय युवती ने मां से कहासुनी के बाद पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कहासुनी के बाद गुस्सा होकर घर से निकली युवती
जानकारी के मुताबिक, सरसेठू मजरे हसुवापारा गांव निवासी पूजा (18) पुत्री रामचंद्र का शुक्रवार देर रात अपनी मां से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद पूजा गुस्से में घर से बाहर निकल गई।
गांव के बाहर खेत में लगाई फांसी
थोड़ी देर बाद गांव के लोगों ने देखा कि पूजा ने गांव के बाहर निर्मल के खेत में पेड़ से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और परिजन बदहवास हो गए।

सूचना पर बड्डूपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
काफी दिनों से बीमार थी युवती
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मृतका पूजा पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। शुक्रवार की रात मां से कहासुनी के बाद उसने फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
गांव में पसरा मातम
घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि पूजा एक शांत स्वभाव की लड़की थी, जिसने कभी किसी से ऊंची आवाज़ में बात नहीं की। उसके इस कदम से गांव के लोग स्तब्ध हैं।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: 5 साल से नाबालिग को डरा धमकाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाला जिला अस्पताल का कर्मचारी गिरफ्तार, POCSO समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज
-
Barabanki: सूदखोरों के खिलाफ भाकपा का हल्ला बोल, व्यापारी नीरज जैन आत्महत्या प्रकरण में गिरफ्तारी की मांग तेज
-
Barabanki: दरियाबाद पुलिस का अजब-गज़ब कारनामा, गौ तस्करी का विरोध करने वालों पर ही दर्ज कर दी FIR — गौ तस्करों पर पुलिस की मेहरबानी बनी चर्चा का विषय
-
Barabanki: देवा मेला में अव्यवस्थाओं और चोर-उचक्कों का बोलबाला; मेला स्टैण्ड से श्रद्धालु की बाइक चोरी, सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















