Barabanki: सरकारी जमीन पर लगे लाखों के पेड़ चोरी, सपा विधायक के रिश्तेदार की आरा मशीन से बरामद हुई चोरी की लकड़ी; 2 गिरफ्तार

 


बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी के रामनगर रानीबाजार रेंज के ग्राम नहामऊ में सरकारी जमीन से रातों-रात 11 बेशकीमती शीशम, नीम और अर्जुन के पेड़ चोरी कर लिए गए। इन वृक्षों की अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी जा रही है। वन विभाग ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी किया गया माल भी एक आरा मशीन से बरामद कर लिया है। मंडल वन अधिकारी (DFO) के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
रातों-रात कीमती पेड़ काटकर जला दिए गए ठूंठ
ग्रामीणों के अनुसार, शातिर ठेकेदारों ने रातों-रात दर्जनों लकड़कट्टों को लगाकर इन 11 कीमती पेड़ों को काट डाला। हैरानी की बात यह है कि महज दो किलोमीटर दूर स्थित पुलिस चौकी त्रिलोकपुर को इसकी भनक तक नहीं लगी। चोरी के बाद सबूत मिटाने के लिए सभी 11 पेड़ों के ठूंठों को टहनियों से ढककर फूस रखकर अच्छे से जला दिया गया, जिसे देखकर गांव वाले भी हैरत में थे।
स्थानीय वन रेंज को भी नहीं थी खबर, ग्रामीणों ने दी सूचना
घटनास्थल से महज तीन किलोमीटर दूर स्थित रानीबाजार वन रेंज कार्यालय को भी इस चोरी की जानकारी नहीं थी। जब उनसे पूछा गया तो वे खुद जानकारी जुटाने की कोशिश करने लगे। इसके बाद ग्रामीणों ने सीधे DFO आकाश दीप को सूचना दी। DFO के हरकत में आने के बाद, रेंजर अल्पना पांडे और मोहित श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सच्चाई जानी। उन्होंने तुरंत ठेकेदार रोहित (मसूदमऊ) और चेतराम (नहामऊ) को हिरासत में ले लिया। रेंजर अल्पना पांडे ने बताया कि यह कार्रवाई बाराबंकी और रामनगर रानीबाजार रेंज के सहयोग से की गई है।
सपा विधायक के रिश्तेदार की आरा मशीन से बरामद हुआ माल, संचालक पर कार्रवाई न होने से सवाल
रेंजर अल्पना पांडे ने आगे बताया कि सभी 11 पेड़ों की चोरी की गई लकड़ी भयारा मसौली के बीच स्थित एक आरा मशीन से बरामद किया गया है, जो जिले के एक सपा विधायक के रिश्तेदार की बताई जा रही है। वन विभाग के मुताबिक, इस मामले में 1 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी बन रहा है। हालांकि, आरा मशीन से चोरी की सरकारी लकड़ी बरामद होने के बावजूद वन विभाग द्वारा आरा मशीन संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई न किया जाना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में अवैध रूप से पेड़ों की कटान आम बात हो गई है। शारदा सहायक डबल नहर के किनारे लगे शीशम के लगभग सभी पेड़ चोरी से काटे जा चुके हैं, और अर्जुन के पेड़ भी आए दिन चोरी होते रहते हैं, जिससे क्षेत्र में वन माफियाओं के सक्रिय होने का संकेत मिलता है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : UP News: “इतनी गोली मारेंगे कि कोई पहचानेगा नहीं” देवरिया से भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी को मिली ‘जान से मारने’ की धमकी, ऑडियो वायरल; पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

यह भी पढ़ें : Barabanki: भाजपा नेता पर किसानों की जमीन और ईंट भट्ठा जबरन कब्जाने का आरोप, DM-SP से न्याय की गुहार; अन्य भाजपा नेताओं पर भी संरक्षण का इल्जाम

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!