Barabanki: खाने में सब्जी न बनने से नाराज युवक ने लगाई फांसी, शराब के नशे में आया था घर; पुलिस जांच में जुटी

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दादरा में बीती रात एक 27 वर्षीय युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम दादरा निवासी दिलीप रावत (27 वर्ष) पुत्र राजेश, रविवार देर रात्रि शराब के नशे में घर आया था। घर आने के बाद उसने अपनी बहन से कहा कि खाने में सब्जी नहीं बनी है, इसलिए वह खाना नहीं खाएगा। इसके बाद दिलीप अपने कमरे में सोने चला गया। बताया जा रहा है कि रात में दिलीप ने कमरे के अंदर साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह जब परिजनों ने दिलीप को फांसी पर लटका देखा तो हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि दिलीप ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़ें : Barabanki: नगर कोतवाली क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात, पहले नाम पूछा फिर बदमाशों ने युवक को मारी गोली; घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस मामले की जांच में जुटी

यह भी पढ़ें : Barabanki: अमानवीयता की हद पार! घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, असफल रहने पर मुंह में किया पेशाब; FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!