Barabanki: तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार किशोरों को रौंदा, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

Barabanki:

बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ़्तार पिकअप गाड़ी ने साइकिल सवार किशोरों को रौंद दिया। इसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में साइकल सवार 11 वर्षीय किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

देवलिहा पुरवा गांव के पास हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर गांव निवासिनी उर्मिला का बेटा विजय (11) देर शाम अपने दोस्त सूरज के साथ साईकिल से खेत गया था। उधर से वापस लौटने के दौरान महादेवा-भैरमपुर मार्ग पर देवलिहा पुरवा गांव के पास कड़ाकापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में साईकिल सवार दोनों दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गए।

मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

हादसा के बाद मौके कर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को एंबुलेंस बुलवाकर सीएचसी रामनगर भेजा। वहां चिकित्सकों ने विजय को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथी सूरज का इलाज चल रहा है। कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मां की तहरीर पर पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!