Barabanki: ओवरब्रिज से नीचे गिरी तेज़ रफ़्तार कार, बुरी तरह ज़ख्मी युवक के लिए फरिश्ता बने यातायात प्रभारी राम यतन यादव, अपने सरकारी वाहन से पहुंचाया अस्पताल

Barabanki:

लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर जा रही तेज रफ़्तार कार UP 41 AU 9486 अनियंत्रित होकर पल्हरी ओवरब्रिज से नीचे सर्विस लेन पर जा गिरी। इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर जा रही तेज रफ़्तार कार UP 41 AU 9486 अनियंत्रित होकर पल्हरी ओवरब्रिज से नीचे सर्विस लेन पर जा गिरी। नीचे गिरते ही कार की सर्विस लेन पर खड़े डंपर से टक्कर हो गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार चालक लखपेड़ाबाग निवासी नीरज गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

बताया जा रहा है कि नीरज लखनऊ-अयोध्या हाइवे से होकर पल्हरी स्थित अपनी दुकान जा रहे थे। तेज रफ्तार के चलते पल्हरी ओवरब्रिज के पास वो कार से नियंत्रण खो बैठे और अनियंत्रित कार ओवरब्रिज से नीचे सर्विस लेन पर जा गिरी।

हालांकि एयरबैग खुलने और सीट बेल्ट लगी होने के कारण नीरज की जान बच गई, लेकिन घुटने में फ्रैक्चर और सिर व सीने में चोटें आने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए।

फ़ोटो – सरकारी वाहन से घायल को ले जाते यातायात प्रभारी
यातायात प्रभारी राम यतन यादव ने दिखाई तत्परता

हादसे की सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी रामयतन यादव आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचे। घायल की नाजुक स्थिति देख उन्होंने एंबुलेंस का इंतजार किए बिना ही नीरज को अपने सरकारी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि इसके कुछ देर बाद नीरज के परिजन भी जिला अस्पताल पहुँच गए और प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए नीरज को निजी अस्पताल ले गए।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!