Barabanki: 77 अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर सील, DM के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई; मचा हड़कंप 

Barabanki:

बाराबंकी में DM शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई। 7 महीनों में 77 अवैध अस्पताल, पैथोलॉजी व क्लीनिक सील। पूरी खबर पढ़ें।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के सख्त निर्देश पर सीएमओ अवधेश यादव द्वारा गठित स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने जिले में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटरों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अप्रैल से नवंबर 2025 तक सात महीनों में चली छापेमारी में कुल 77 फर्जी, बिना लाइसेंस, बिना रजिस्ट्रेशन और बिना विशेषज्ञ डॉक्टरों के चल रहे अस्पतालों, क्लीनिकों, पैथोलॉजी और डायग्नोस्टिक सेंटरों को सील कर दिया गया।

यह कार्रवाई जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में सबसे बड़ा कदम मानी जा रही है। स्थानीय स्तर पर प्रशासन की इस सख्ती की व्यापक सराहना हो रही है।

 

कैसे हुई कार्रवाई: गोपनीय जांच से लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी तक

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डीएम के आदेश पर जिले के विभिन्न ब्लॉकों – देवा, फतेहपुर बेलहरा, रानीबाजार, सूरतगंज, हैदरगढ़, दरियाबाद, त्रिवेदीगंज, जैदपुर, टिकैतनगर, आलापुर, सुबेहा, इचौली रोड, निंदूरा, महमूदाबाद, बिबियापुर आदि क्षेत्रों में गोपनीय जांच की।

जांच में सामने आए कई चौंकाने वाले तथ्य—

  • बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल खुले मिले
  • बिना विशेषज्ञ डॉक्टर इलाज करते मिले
  • बिना लाइसेंस बड़े ऑपरेशन और गंभीर बीमारियों का इलाज
  • कई पैथोलॉजी लैब बिना प्रशिक्षित तकनीशियन के
  • कुछ जगह एक्सपायर दवाइयां और गलत रिपोर्टिंग
  • फर्जी मेडिकल स्टोर व बिना अनुमति दवाओं का वितरण

 

इन सभी मामलों में मौके पर ही कार्रवाई करते हुए सभी संस्थानों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

Barabanki: 77 अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर सील, DM के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप 

क्या कहा जिलाधिकारी ने?

डीएम शशांक त्रिपाठी ने कहा— “जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। अवैध अस्पताल, फर्जी लैब और झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ अभियान आगे भी पूरे सख्ती के साथ जारी रहेगा।”

 

सील किए गए प्रमुख अस्पताल, क्लीनिक और पैथोलॉजी सेंटर

कार्रवाई में जिन प्रमुख संस्थानों को सील किया गया, उनमें शामिल हैं—

अजय कुमार वर्मा, नैना पॉलीक्लीनिक, तिरूपति हॉस्पिटल, डॉ. गौरव कुमार क्लीनिक, सिटी नर्सिंग होम एंड सर्जिकल सेंटर (मयंक श्रीवास्तव), मोनिस पैथोलॉजी, लखनऊ हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर, रामअचल यादव क्लीनिक, विजय कुमार क्लीनिक, दीपक वर्मा क्लीनिक, आरोग्य हेल्थ केयर, पी.एल. रावत क्लीनिक, शिव ओम क्लीनिक, एकता हॉस्पिटल, परफेक्ट नर्सिंग होम, आर.के. वर्मा क्लीनिक, हिंद डायग्नोस्टिक सेंटर, जन्नत हॉस्पिटल, शिवा डायग्नोस्टिक सेंटर, मैक्स पॉलीक्लीनिक, बृजेन्द्र वर्मा क्लीनिक, अंशिका लक्ष्य हॉस्पिटल, आर.आर. पैथोलॉजी, रिलीफ हेल्थ केयर, इनाया पॉलीक्लीनिक, शिव कुमार विश्वास क्लीनिक, साई डेंटल क्लीनिक, केसरी नंदन हॉस्पिटल, हर्षा पॉलीक्लीनिक, एम.एस. डायग्नोस्टिक सेंटर, चरक कलेक्शन सेंटर, अपेक्स डायग्नोस्टिक सेंटर, एस.एस. हॉस्पिटल, श्री अनंत हॉस्पिटल, यश हॉस्पिटल, श्री लोधेश्वर महादेवा हॉस्पिटल, नेशनल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर आदि।

 

जनता ने की प्रशंसा, अवैध अस्पतालों में मचा हड़कंप

जिले में स्वास्थ्य विभाग की इस कड़ी कार्रवाई के बाद—

  • फर्जी चिकित्सा संस्थानों पर बड़ा दबाव
  • अवैध रूप से उपचार करने वाले लोग सतर्क
  • मरीजों में बढ़ा भरोसा
  • प्रशासन की सख्ती की आम जनता कर रही सराहना

अभियान के आगे भी जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

और पढ़ें

error: Content is protected !!