Barabanki:
बाराबंकी में दिवाली और छठ से पहले ट्रेनों में भारी भीड़, 30 अक्टूबर तक सभी ट्रेनें फुल। कई ट्रेनों में 200 से अधिक वेटिंग, बसों में भी अफरातफरी। यात्री बोले — घर लौटना अब सपना बन गया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
त्योहारों का सीजन शुरू होते ही बाराबंकी से घर लौटने की चाह रखने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बाराबंकी जंक्शन से गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनें पूरी तरह फुल हैं, जबकि कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 के पार पहुंच चुकी है।
दिवाली और छठ पूजा के चलते यात्रियों की भीड़ इतनी बढ़ गई है कि अब बसों में भी पैर रखने की जगह नहीं बची।
ट्रेन टिकट की वेटिंग ने तोड़ा यात्रियों का सब्र
रेलवे रिजर्वेशन काउंटरों और ऑनलाइन टिकट बुकिंग साइटों पर यात्रियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। हर दिन हजारों लोग टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर को सिर्फ “No Seats Available” का संदेश मिल रहा है।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, बाराबंकी जंक्शन से प्रतिदिन करीब 156 ट्रेनें गुजरती हैं। लेकिन मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता और बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं। कई ट्रेनों में वेटिंग 100 से लेकर 200 तक पहुंच गई है, जिससे यात्रियों का घर लौटना सपना बन गया है।
ट्रेनें फुल, तो बसों में मची मारामारी
रेलवे टिकट न मिलने से अब यात्री बसों का रुख कर रहे हैं। लेकिन वहां भी स्थिति आसान नहीं है। रोडवेज की बसें ठसाठस भरी हैं, यात्री खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं।
इधर, निजी बस संचालकों ने किराया 30% से 50% तक बढ़ा दिया है, जिससे लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।
स्टेशन अधीक्षक का बयान
स्टेशन अधीक्षक अरुण रायजादा ने बताया —
“हर साल दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ जाती है। इस बार भी वही स्थिति बनी हुई है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव भेजा है, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।”
इन प्रमुख ट्रेनों में लंबी वेटिंग
ट्रेन का नाम वेटिंग स्थिति अंतिम तिथि
कुशीनगर एक्सप्रेस 44 वेटिंग 24 अक्टूबर
गोरखपुर–पनवेल एक्सप्रेस 107 वेटिंग 30 अक्टूबर
अयोध्या एक्सप्रेस 40 वेटिंग 25 अक्टूबर
गोरखधाम एक्सप्रेस 200 वेटिंग 25 अक्टूबर
छपरा एक्सप्रेस। 126 वेटिंग 25 अक्टूबर
फरक्का एक्सप्रेस 130 वेटिंग 25 अक्टूबर
अमृत भारत एक्सप्रेस 9 वेटिंग 25 अक्टूबर
यात्रियों की अपील
यात्रियों का कहना है कि रेलवे को अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलानी चाहिए, ताकि लोगों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा मिल सके। साथ ही बस किराए पर निगरानी के लिए परिवहन विभाग से भी सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पुलिस की मौजूदगी में युवक ने उड़ाई ‘कानून’ की धज्जियां, कार्रवाई के बदले तमाशा देखते रहे कानून के रखवाले — क्या कानून सिर्फ आम जनता के लिए है?
-
Barabanki: आधी रात को रॉयल अवध ढाबा बना अखाड़ा, प्रेमी ने मिलने के बहाने बुलाया, फिर परिजनों के साथ मिलकर बेरहमी से कर दी प्रेमिका की पिटाई, CCTV में कैद हुई वारदात
-
Barabanki: देवा मेला 2025 के निमंत्रण-पास वितरण में भेदभाव! पूर्व विधायक ने संभ्रांत लोगों की उपेक्षा को बताया ‘शर्मनाक’ — डीएम से की जांच की मांग
-
Barabanki: सपा जिलाध्यक्ष हाफिज़ अयाज़ पर डकैती समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, कोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आई पुलिस
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















