Barabanki: 12 ड्राइविंग लाइसेन्स निलंबित, 04 ई-रिक्शा समेत 05 वाहन सीज, 25 का चालान, ओवरस्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ परिवहन विभाग का सख्त एक्शन

 

बाराबंकी।
ओवरस्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट-सीटबेल्ट समेत हाइवे पर संचालित ई-रिक्शा के खिलाफ बुधवार को परिवहन विभाग द्वारा सख्त एक्शन लिया गया। इस दौरान बिना हेलमेट-सीटबेल्ट, स्पीड़ गवर्नर न मिलने पर वाहन सीज किए गए। एवं नियमो का उल्लंघन करने वाले दो दर्जन वाहनो का चालान किया गया।

Barabanki: शातिर अपराधियों के साथ अब सिम्बा (आवारा कुत्ते) को भी तलाश रही बाराबंकी पुलिस, जाने क्या है पूरा मामला

अभियान के दौरान बाराबंकी की सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला व क्षेत्राधिकारी सुमित त्रिपाठी की संयुक्त टीम ने आज बुधवार को लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर स्थित सागर इंजीनियरिंग कालेज के सामने बिना हेलमेट व सीटबेल्ट के वाहन संचालन करने वाले छात्र-छात्राओ को नियमो का पाठ पढाया।

UP NEWS: एंबुलेंस चालक ने साथी के साथ शव को कपड़े से बांधकर खींचा, वीडियो वायरल होने के बाद इतने लोगो पर मुकदमा दर्ज, शुरू हुई जांच…देखे वीडियो

अभियान के दौरान 4 ई-रिक्शा समेत 05 वाहनो को सीज किया गया व 25 वाहनो के चालान किये गये। इस दौरान दर्जनो वाहनो पर स्पीड़ लिमिटिंग डिवाइस क्रियाशील न मिलने पर सख्त कार्यवाही करते हुए 12 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स को निलंबित किया गया। अभियान के दौरान यातायात प्रभारी रामयतन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े :  Barabanki: भाई और भतीजों ने 60 साल के बुजुर्ग पर फावड़े से किया प्रहार, हुई मौत, ज़मीन को लेकर हुआ था विवाद

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

और पढ़ें

error: Content is protected !!