
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सोमवार की भोर लगभग तीन बजे एक घर के बाहर लगे बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट के चलते लगीं आग से मकान मालिक का भारी भरकम नुकसान हो गया। घटना की सूचना पर मौक़े पर पहुंचे ग्राम प्रधान व लेखपाल ने नुकसान का आंकलन कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की है।
मामला सफदरगंज थाना मुख्यालय के पीछे स्थित नहरगंज नईबस्ती का हैं। यहां के निवासी मोहम्मद इसराइल पुत्र आशिक अली के घर लगे विद्युत मीटर मे शार्ट सर्किट चलते सोमवार की भोर लगभग तीन बजे आग लग गई। जिससे मोहम्मद इसराइल की मोटरसाइकिल नम्बर UP 41 BF 8290 व पास में ही खड़ी मोहम्मद आवेश पुत्र आशिक अली की मोटरसाइकिल नंबर UP 41 BK 8705, प्लास्टिक की पानी टंकी व दहेज मे मिली कुर्सियां जलकर खाक हो गयी। सूचना पर पहुंचे हलका लेखपाल एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय वर्मा ने आग से हुए नुकसान का आकलन कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

विद्युत पोल से टकराई तेज़ रफ़्तार बाइक, गंभीर रूप से घायल हुआ बाइक सवार

बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी ज़िले के मसौली थाना क्षेत्र के बांसा चौराहे पर तेज़ रफ़्तार के चलते हुई एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल होकर सीधा अस्पताल पहुंच गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पलहरी निवासी 32 वर्षीय रंजीत वर्मा किसी कार्य से मसौली आया था। दोपहर करीब 1 बजे घर वापसी के दौरान तेजगति होने के कारण बाइक बांसा चौराहे के पास असुंतलित होकर सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे बाईक सवार रंजीत वर्मा बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोग उसे आनन फानन मे सीएचसी बड़ागांव लाये। जहा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़ें : यूपी में SDM और पुलिस की प्रताड़ना से तंग पत्रकार ने कैमरे के सामने पत्नी संग खाया ज़हर, दोनों की हालत गंभीर
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
359
















