Barabanki: हापुड़ घटना के विरोध में हैदरगढ़ तहसील में लेखपालों का ज़ोरदार प्रदर्शन, जांच के बिना निलंबन पर उठाए सवाल

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
हापुड़ जिले में हाल ही में घटी एक घटना के विरोध में बाराबंकी की हैदरगढ़ तहसील में लेखपालों ने सोमवार दोपहर 2 बजे के करीब कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। तहसील अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में लेखपालों ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा।
प्रदर्शनकारी लेखपालों का कहना था कि किसी भी आरोप पर उचित और पूरी जांच होनी चाहिए थी, और दोष सिद्ध होने पर ही कोई कार्रवाई की जानी चाहिए थी। तहसील अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने विशेष रूप से अमर मीणा के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि उन पर केवल आरोप लगा था और जांच पूरी नहीं हुई थी। उन्होंने प्रशासन पर बिना जांच निलंबन का आरोप लगाया।

लेखपालों की मुख्य मांग है कि जिन लोगों ने लेखपाल को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए मजबूर किया, उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
इस धरने में दीपचंद शर्मा, नीरज कुमार श्रीवास्तव, सैयद सादिब अली, शनिकांत जैसवार, प्रेम प्रकाश, हेमंत कुमार सहित कई अन्य लेखपाल मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

और पढ़ें

error: Content is protected !!