Barabanki: हज 2026 के लिए आवेदन शुरू, 31 जुलाई तक भरें ऑनलाइन फॉर्म; कम दिनों के हज का भी विकल्प उपलब्ध

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
अगर आप साल 2026 में हज की पवित्र यात्रा पर जाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए है! हज कमेटी ऑफ इंडिया के सर्कुलर के मुताबिक, हज 2026 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। यह जानकारी जिला हज ट्रेनर सैयद अबुल कलाम ने दी।
पासपोर्ट की वैधता और उम्र सीमा के नियम
सैयद अबुल कलाम ने बताया कि हज यात्रा के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियम हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है:
  • जिन लोगों के पासपोर्ट पुराने बने हुए हैं, उनकी वैलिडिटी 31 दिसंबर 2026 तक होनी चाहिए।
  • 65 साल से ज़्यादा उम्र वाले व्यक्तियों के साथ यात्रा के लिए एक ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसकी उम्र 60 साल से कम हो।
कम दिनों के हज का विकल्प और चयन प्रक्रिया
इस बार हज कमेटी ने उन लोगों के लिए एक नया विकल्प पेश किया है जो कम दिनों की हज यात्रा करना चाहते हैं। अब 20 दिन का हज भी उपलब्ध होगा, जो आमतौर पर 38 से 42 दिनों तक होता है। हालांकि, यह विकल्प सीमित लोगों के लिए होगा। यदि अधिक फॉर्म भरे जाते हैं, तो यात्रियों का चयन ड्रॉ (लॉटरी) के जरिए किया जाएगा। इच्छुक लोग सामान्य 40 दिन वाली हज यात्रा का विकल्प भी चुन सकते हैं।
हज के लिए ज़रूरी दस्तावेज
आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:
  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक की पासबुक/कैंसिल चेक
  • फ़ोटो
  • नॉमिनी का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
बाराबंकी जिलें  के हज फार्म हज कमेटी द्वारा गठित हज ई सुविधा केंद्र मदरसा अरबिया हनफ़ी–उल–उलूम में भरे जाएंगे। पवित्र हज यात्रा 2026 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
  • सैय्यद अबुल कलाम (ज़िला हज ट्रेनर 2025): 8887009496
  • मुफ़्ती मोहम्मद राशिद (पूर्व ज़िला हज ट्रेनर): 9956783535
जिला हज ट्रेनर ने अपील की कि जो लोग हज पर जाने का इरादा रखते हैं, वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और जल्द से जल्द अपने फॉर्म भरवा लें।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें : Barabanki: प्लाट बेचने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी, भूमाफिया ने दी जान से मारनें की धमकी, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : UP News: प्याज-लहसुन के तड़के से भड़के कांवड़िया, ढाबे पर जमकर की तोड़फोड़; पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!