Barabanki: स्वास्थ कर्मियों के नदारद रहने से आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर लटका ताला, परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के गगियापुर गांव में डेढ़ साल पहले बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र पर अक्सर ताला लटका रहता है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज, गांव के लोगों ने केंद्र के सामने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की।
गगियापुर मजरे प्यारेपुर, तहसील रामनगर के निवासी गुलजार हुसैन, राजेंद्र वर्मा, कमलेश कुमार यादव, शिवा रावत, विक्रम रावत, मुकेश कुमार, मोहम्मद इबरार, राजू शर्मा, सोहन लाल, यमुना रावत, कुंवारे रावत और कृष्ण कुमार ने बताया कि प्यारेपुर स्थित यह उप स्वास्थ्य केंद्र कभी भी निर्धारित समय पर नहीं खुलता और न ही सुचारु रूप से संचालित होता है। ग्रामीणों का आरोप है कि केंद्र पर तैनात डॉक्टर कभी नहीं आते, और केवल एक ANM (सहायक नर्स और दाई) ही एक या दो घंटे के लिए आती हैं। बाकी स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित रहते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि 9 जुलाई 2025 को स्वास्थ्यकर्मी उपकेंद्र में रखे स्वास्थ्य उपकरणों को भी उठाकर ले गए। जब ग्रामीणों ने इस बारे में पूछा, तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला और केवल “ऊपर से आदेश आया है” कहकर टाल दिया गया।
यह गांव का एकमात्र स्वास्थ्य उपकेंद्र है। इसके बंद रहने के कारण ग्रामीणों को इलाज के लिए 12 किलोमीटर दूर तहसील मुख्यालय रामनगर या 22 से 24 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय बाराबंकी जाना पड़ता है। आपातकालीन स्थिति में तो उन्हें झोलाछाप डॉक्टरों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे स्वास्थ्य जोखिम और भी बढ़ जाता है।
ग्रामीणों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। इस पूरे मामले पर, सीएचसी अधीक्षक रामनगर, प्रणव श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र पर दो स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

और पढ़ें

error: Content is protected !!