Barabanki: सोशल मीडिया पर युवक ने की अवैध हथियारों की नुमाइश, ‘हिंदू सेना’ के अलर्ट के बाद तलाश में जुटी पुलिस 

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोशल मीडिया पर अवैध असलहों की खुलेआम नुमाइश का एक और मामला सामने आया है, जिसने हड़कंप मचा दिया है। ‘हिंदू सेना’ नाम के एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से यूपी पुलिस को टैग करते हुए हथियारों के प्रदर्शन का वीडियो और वीडियो पोस्ट करने वाले युवक की तस्वीर साझा कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
इंस्टाग्राम पर वायरल हुए वीडियो
शिकायत के अनुसार, हथियारों की नुमाइश करने वाला यह युवक रामनगर कस्बे का रहने वाला है। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नहीं बल्कि तीन तीन वीडियो पोस्ट किए गए हैं, जिनमें खुलेआम तमंचे और पिस्टल दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

‘हिंदू सेना’ नाम के एक्स हैंडल ने वीडियो और तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, “शिवम जाटव रामनगर, बाराबंकी, यूपी से सोशल मीडिया पर खुलेआम अवैध हथियार दिखा रहा है।”
संगठन ने यूपी पुलिस और बाराबंकी पुलिस को टैग करते हुए तुरंत कार्रवाई की अपील की। ट्वीट में अवैध हथियारों के वीडियो के साथ युवक की तस्वीर और उसकी सोशल मीडिया आईडी भी साझा की गई है।
यूपी पुलिस ने दिए जांच के निर्देश
ट्वीट के वायरल होते ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। यूपी पुलिस ने एक्स पर जवाब देते हुए कहा कि बाराबंकी पुलिस को इस मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।
उधर, बाराबंकी पुलिस ने भी वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया के दुरुपयोग और अवैध हथियारों के प्रदर्शन पर चिंता पैदा करती है, जिसके खिलाफ पुलिस और समाज दोनों को मिलकर काम करना होगा।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!