Barabanki: सेवा और समाजसेवा का संगम बनी स्व. मुकेश सिंह की जयंती, भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान, पौधरोपण और फल वितरण

Barabanki

बाराबंकी में स्व. मुकेश सिंह की जयंती पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने रक्तदान, फल वितरण और पौधरोपण कर समाजसेवा व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

बाराबंकी

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

शोषितों, पीड़ितों और किसानों की बुलंद आवाज रहे समाजसेवी एवं भाकियू के प्रदेश महासचिव रहे स्व. मुकेश सिंह की जयंती पर मंगलवार को जिलेभर में सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष अनुपम वर्मा की अगुवाई में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ, जिसमें 25 कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

इसके साथ ही, जनपद के अलग-अलग ब्लॉकों और कस्बों में मरीजों को फल वितरित किए गए और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर भाकियू के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने प्रिय किसान नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए एकजुट हुए।

गौरतलब है कि स्व. मुकेश सिंह ने किसान, गरीब और मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई के साथ-साथ नेत्रदान, देहदान, रक्तदान और सामूहिक विवाह जैसे सामाजिक अभियानों की शुरुआत कर जिले में एक कुशल जननेता के रूप में अपनी पहचान बनाई थी।

जिलेभर में हुआ सेवा और समाजसेवा का संगम

रक्तदान शिविर: जिला अस्पताल ब्लड बैंक में डॉ. गौरव वर्मा की देखरेख में आयोजित इस शिविर में 3 घंटे तक कार्यकर्ता रक्तदान करते रहे। प्रमुख रक्तदाताओं में बृजेश कुमार, अतुल वर्मा, राहुल वर्मा, जितेंद्र सिंह, संजय वर्मा, शशिकांत, मनोज कुमार, रवि कुमार, रामफेर, सुजीत कुमार, विवेक कुमार, शिवम वर्मा, अमन, अल्ताफ, नितिन कुमार, महेश, शिव नारायण सिंह, शाहिद अली, वीरेंद्र कुमार, शिवचंद्र, सुनील वर्मा आदि शामिल रहे।

फल वितरण: सीएचसी सतरिख में शिव शंकर सोनी, देवां व जहांगीराबाद में उत्तम सिंह और जैदपुर में शिव नारायण सिंह के नेतृत्व में मरीजों को फल वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र

पौधरोपण: जिले के सभी ब्लॉकों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया।

मौजूद रहे ये गणमान्य

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल, मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा ‘रिंकू’, ओम प्रकाश वर्मा, मुन्नालाल, रामानंद, देवेंद्र कुमार, जागेश्वर चौधरी, राजेश कुमार, संजय रस्तोगी, पन्नालाल, हाजी इम्तियाज, अरविंद वर्मा, कुलदीप वर्मा, पप्पू वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

Barabanki

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!