Barabanki: सील विद्यालय में अवैध रूप से होता मिला कक्षाओं का संचालन, BEO ने पुनः सील कर अधिकारियों को भेजी रिपोर्ट

 


बाराबंकी-यूपी।
मान्यता न होने के चलते कुछ समय पहले सील किए गए पैरामाउंट इंटर कालेज उधौली में मंगलवार को बिना अनुमति कक्षाओं का संचालन होते पाए जाने पर जांच टीम में शामिल नोडल अधिकारी विजय गुप्ता व खंड शिक्षा अधिकारी मसौली फिजा मिर्जा ने कालेज को पुनः सील कराते हुए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित करी है।

दलित युवको को “जय भीम” बोलना पड़ा भारी, ठाकुर समाज के लोगो ने नंगा कर बेरहमी से पीटा, सपा-बसपा व भीम आर्मी के नेताओं ने SSP ऑफिस पर जमकर किया हंगामा…VIDEO

खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने बताया कि निरीक्षण के समय कक्षा 10 में अमन, रवि, चंदन, उमेश, विशाल, दिव्या, शमा आदि बच्चे, कक्षा 09 में अंशिका गुप्ता, काजल आदि बच्चे, कक्षा 11 में करन विश्वकर्मा, सौरभ वर्मा आदि बच्चे अध्ययनरत मिले। पूछने पर बच्चों द्वारा अवगत कराया गया कि वह सभी आधुनिक इंटर कॉलेज कोटवा सड़क में नामांकित हैं। इसी तरह कक्षा 05 में नैतिक शुक्ला, दिव्या, सुभान आदि बच्चे, कक्षा 03 में नैतिक कक्षा 02 वैभव कक्षा 01 में सागर, खुशी, तनु, प्रियांषु शिवांश, शुऐब आदि बच्चे अध्धयनरत मिले।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: किसानों के गले की फांस बनी किसान क्रेडिट कार्ड योजना, KCC लोन अदा न करने पर दर्जन भर से अधिक किसानों की ज़मीन कुर्क

विद्यालय के शिक्षकों साक्षी यादव, वर्षा, राम देवी, प्राची विश्वकर्मा, शुभम द्वारा शिक्षण कार्य कराया जा रहा था। विद्यालय से सम्बन्धित अभिलेख मांगे जाने पर विद्यालय में कार्यरत कार्मिकों द्वारा कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किये गये। जिसपर जांच टीम ने विद्यालय को पुनः सील करते हुये अध्धयनरत बच्चो का प्रवेश निकटतम परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालय में कराने के निर्देश प्रबंधक को दिए। इसके साथ ही उच्चअधिकारियों को भी रिपोर्ट प्रेषित की है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / नूर मोहम्मद

यह भी पढ़ें :  शराब पीने से रोकने पर मुस्लिम पुलिसकर्मी को पीट-पीटकर फाड़ डाली वर्दी, बचाने आए साथी पुलिसकर्मी से बोले आरोपी “तुम हिंदू भाई हो, हट जाओ”….VIDEO

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!