Barabanki:
बाराबंकी में मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ, महिला सुरक्षा और स्वावलंबन को बढ़ावा।थानों और पुलिस लाइन में भी हुआ प्रसारण। जनपद की बेटी पूजा पाल के परिजनों को मिला मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृत पत्र।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को लेकर प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मिशन शक्ति 5.0 शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुभारंभ किया गया। “सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश” थीम पर आधारित यह पहल महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वावलंबन और सामाजिक सम्मान को नई दिशा देने का प्रयास है। राजधानी लखनऊ से हुए इस शुभारंभ का सीधा प्रसारण बाराबंकी जनपद के एनआईसी सभागार में किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, विधायक कुर्सी साकेन्द्र प्रताप वर्मा, विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

थानों और पुलिस लाइन में भी हुआ प्रसारण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन जिले के सभी थानों और पुलिस लाइन में भी सीधा प्रसारित किया गया। इस दौरान मिशन शक्ति केंद्रों का शुभारंभ कर महिलाओं को त्वरित सहयोग और सुरक्षा प्रदान करने की व्यवस्था शुरू की गई।
जनपद की बेटी पूजा पाल बनी रोल मॉडल
मिशन शक्ति 5.0 के शुभारंभ पर जिले की प्रतिभाशाली बेटी पूजा पाल को रोल मॉडल के रूप में सम्मानित किया गया। पूजा ने किसानों की मदद के लिए धूल-रहित थ्रेशर मशीन का आविष्कार कर नई पहचान बनाई है। इस उपलब्धि पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उन्हें बुके और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उनके परिजनों को मुख्यमंत्री आवास योजना का स्वीकृत पत्र भी प्रदान किया गया।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: युवती ने थाने के गेट पर बनाई रील, वीडियो हटवाने पहुंची पुलिस को चाकू लेकर धमकाया; बोली — “वीडियो नहीं हटाऊंगी, फांसी लगा लूंगी।”
-
Barabanki: युवक का हथियारों के साथ वीडियो वायरल, बैकग्राउंड गाने के बोल से भड़के भाजपाई; कड़ी कार्रवाई की करी मांग
-
Barabanki: पूर्व सभासद और गुर्गों ने ई-रिक्शा चालक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाक़े में दहशत, नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर उठें सवाल
-
Barabanki: लोधेश्वर महादेव मंदिर में चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात – पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर, श्रद्धालुओं में आक्रोश
-
Barabanki: ‘बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, कटोरा लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी; भीख मांग कर जताया आक्रोश
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















