
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी के घुंघटेर थाना क्षेत्र के ऐंबा मजरे बजगहनी गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ सांप के डसने से 50 वर्षीय किसान रामकुमार की मौत हो गई। इस आकस्मिक घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रामकुमार खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। गुरुवार रात (10 जुलाई 2025) वह रोजाना की तरह खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर मैदान में चारपाई पर सो रहे थे। देर रात करीब 11:30 बजे (आज शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 को) जब वह लघुशंका के लिए उठे, तभी एक जहरीले सांप ने उनके पैर के अंगूठे में डस लिया।
सांप के काटने के बाद रामकुमार ने तुरंत अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। आनन-फानन में परिवार वाले उन्हें एक निजी वाहन से सीतापुर जनपद के महमूदबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घुंघटेर थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सांप के डसने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पैमाइश करने गई राजस्व व पुलिस की टीम पर करणी सेना जिलाध्यक्ष व समर्थकों ने लाठी-डंडों से किया हमला, कानूनगो, दरोगा व सिपाही समेत कई घायल
-
बेटी से हुई बहस के बाद पिता ने खोया आपा, लाइसेंसी रिवॉल्वर से पीठ में उतार दी तीन-तीन गोलियां, हुई मौत, पिता गिरफ्तार
-
Barabanki: रेठ नदी में किसानों का ‘जल सत्याग्रह’, 25 दिन से जारी धरने के बाद भी नहीं सुनी जा रही बात
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
492
















