
बाराबंकी-यूपी।
शनिवार को कोठी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव के पास सरसो के खेत मे करीब 50 वर्षीय अज्ञात महिला का शव पड़ा मिलने से इलाक़े में हड़कंप मच गया। ग्रामप्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका की शिनाख्त के काफी प्रयास किए लेकिन पहचान नही हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर मर्चरी भेज दिया और आसपास के गांवों में फ़ोटो भेजकर शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
कोठी थाना क्षेत्र के भानमऊ निवासी रामफेर के सरसों के खेत में शनिवार को नाली के किनारे 50 वर्षीय अज्ञात महिला का शव पडा मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका पीले रंग की साड़ी और पैरों में हवाई चप्पल पहने थी। ग्राम प्रधान रामशंकर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संतोष सिंह ने आसपास गांव के लोगों को बुलाकर महिला की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पंचनामे की कार्रवाई के बाद मर्चरी भेजा है।
आसपास के लोगों के मुताबिक महिला काफी दिनों से भानमऊ, आदमपुर, नयापुरवा, भटपुरा, शंभू सराय, असदामऊ व कोठी तक घूमती रहती थी। लोगो के मुताबिक महिला का मानसिक स्वास्थ्य भी सही नही था। वही कोठी थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा गया है। आसपास के लोगों को मृतक का फोटो भेजकर पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
648
















