Barabanki: सरकारी विद्यालय बना अखाड़ा, महिला टीचर ने दो पुरुष टीचरो को पीटा, फिर थाने पहुंचकर दी छेड़छाड़ की तहरीर, चर्चित शिक्षिका पर अफसरों की मेहरबानी बनी चर्चा का विषय

 


बाराबंकी-यूपी।
जहांगीराबाद इलाके के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैनामऊ में शनिवार को एक महिला शिक्षिका ने मामूली बात पर दो पुरुष शिक्षकों पर हमला बोल कर घायल कर दिया। जिससे विद्यालय में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। मारपीट देख कर बच्चे डर गए और चीखने चिल्लाने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग स्कूल पहुंचे और बीच बचाव कराया। इस घटना की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। दो माह से चल रहे विवाद पर अफसरों की खामोशी को लेकर लोग तरह तरह की बाते कर रहे है। इस घटना को लेकर जहां पुरूष शिक्षकों ने बीईओ तो महिला शिक्षका ने थाना जहांगीराबाद में शिकायते की है।

Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी का एक और सराहनीय कार्य, ट्रेन हादसे में याददाश्त गवाने के चलते 5 साल से गुमनामी की ज़िंदगी जी रही महिला की परिजनों से कराई मुलाकात

पढ़ाने से रोकने पर हुआ विवाद, शिक्षक आशोक कुमार पांडे व अनुदेशक हंसराज ने बताया कि खाली पड़े क्लास में जाकर ब्लैक बोर्ड पर बच्चो को स्कूल वर्क देना महंगा पड़ गया। पीड़ित शिक्षको का आरोप है कि प्रभारी शिक्षिका नेहा गुप्ता ने क्लास में आकर कहा कि आप बिना पूछे नही पढ़ा सकते। इसी बात पर कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते महिला टीचर ने हमला बोल कर अनुदेशक को घायल कर दिया। दूसरे विकलांग टीचर का चश्मा तोड़ कर लात घूसों से पिटाई कर डाली और छेड़छाड़ के मामले में फसाने की धमकी देकर महिला टीचर थाने पहुच गयी। पीड़ित शिक्षक और अनुदेशक ने भी बीईओ कार्यालय मसौली पहुचकर आप बीती सुनाई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें विद्यालय के बच्चे महिला टीचर के कारनामों के बारे में बताते नज़र आ रहे है।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: बेटे की लाश देख ट्रेन के आगे कूदी मां, छह महीने पहले पिता की भी हो चुकी है माैत, एक साथ उठीं मां-बेटे की अर्थियां, मचा कोहराम

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
दो माह में 4 जांचो के बाद भी कार्रवाई सिफर, मसौली ब्लाक का नैनामऊ पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीते दो माह से विवादों का अखाड़ा बनकर रह गया है। बीते दो माह से प्रभारी शिक्षिका नेहा गुप्ता की कार्यशैली को लेकर जांच पर जांच की जा रही है लेकिन जांच रिपोर्ट में गंभीर अनियमितताओ की पुष्टि के बावजूद अब तक कोई विभागीय कार्यवाही नही हो पायी है। बीते शुक्रवार को भी रामनगर और सूरतगंज बीईओ ने चौथी बार स्कूल पहुच कर शिकायतो की जांच की और पूर्व में हुई तीन जांचों की तरह ही प्रभारी नेहा गुप्ता को हिदायत देकर चले गए। चर्चित शिक्षिका पर अधिकारियों की मेहरबानी के चलते सैकड़ो छात्रों का भविष्य गेहूं के साथ घुन की तरह पिस रहा है।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: महिला दरोगा को दिखाई अश्लील फ़िल्म, फिर मुंह दबाकर किया रेप का प्रयास, पुलिस ने आरोपी दरोगा को दौड़ाकर किया गिरफ्तार

सड़क छाप बना विद्यालय का माहौल, मौके पर पहुंचे अधिकारियों से सभी बच्चो ने एक स्वर में कहा कि रोज़ रोज़ झगड़ों के चलते क्लास में एक दिन भी पढ़ाई नही हो पाती। बच्चो ने बताया कि हम बच्चो के सामने शिक्षिका अश्लील गालियां देती है। यहाँ का माहौल सड़क छाप बना दिया गया है। इस बाबत जांच अधिकारी बीईओ रामनगर ने बताया कि सोमवार को बीएसए को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। वही थानाध्यक्ष जहांगीराबाद ने बताया कि प्रभारी शिक्षिका नेहा गुप्ता ने तहरीर देकर कई आरोप लगाए है। आरोपो की जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: नगर क्षेत्र में शोहदों का आतंक, छेड़छाड़ के विरोध पर शोहदों ने लात घूसों और बेल्ट से युवक को पीटा, बचाने के बदले वीडियो बनाते रहे लोग

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!