Barabanki:
बाराबंकी में नगर पंचायत सफाई कर्मी और उसके साथियों ने पत्रकार के घर में घुसकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी खबर।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के लिल्हौरा वार्ड में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब नगर पंचायत में तैनात एक सफाई कर्मी अपने दर्जनों साथियों के साथ पत्रकार के घर में घुस गया। हमलावरों के पास लाठी-डंडे, फावड़ा और लोहे की रॉड थी। घर में उस वक्त केवल बुजुर्ग और एक महिला मौजूद थे, जिन्होंने कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई। दबंगों ने घर की 10 फीट ऊंची दीवार गिरा दी और जान से मारने की धमकी दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार की जान बचाई। पुलिस ने आधा दर्जन हमलावरों को मौके से गिरफ्तार किया है।

पत्रकार के परिवार पर हमला
पीड़ित पत्रकार नृपेन्द्र तिवारी (पुत्र प्रभुनाथ तिवारी) उस समय खबर कवरेज के सिलसिले में बाहर थे। उनके छोटे भाई अधिवक्ता मनीष तिवारी उच्च न्यायालय लखनऊ में और अधिवक्ता आशीष तिवारी सिविल कोर्ट गए हुए थे। घर में सिर्फ पिता और पत्नी मौजूद थीं।
करीब 30 से 40 अज्ञात लोग, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, सफाई कर्मचारी और उसके पुत्रों के साथ मिलकर घर में घुस गए। गाली-गलौज और तोड़फोड़ के बाद दबंगों ने घर गिराने की धमकी दी।
पुलिस की कार्रवाई
हंगामा बढ़ने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आधा दर्जन हमलावरों को गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से जमीनी विवाद चल रहा था। हाल ही में दोनों को लिखित रूप से चेतावनी भी दी गई थी। अब आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: घर से स्कूल के लिए निकले चार मासूम बच्चे लापता, परिवारों में मचा हड़कंप; तलाश में जुटे परिजन और पुलिस
-
Barabanki: पूर्व सभासद और गुर्गों ने ई-रिक्शा चालक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाक़े में दहशत, नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर उठें सवाल
-
Barabanki: युवक का हथियारों के साथ वीडियो वायरल, बैकग्राउंड गाने के बोल से भड़के भाजपाई; कड़ी कार्रवाई की करी मांग
-
Barabanki: बाबा का पुरवा गांव के ऊपर मंडराता दिखा संदिग्ध ड्रोन, दहशत में ग्रामीण; पुलिस ने बताया अफवाह
-
Barabanki: ‘बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, कटोरा लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी; भीख मांग कर जताया आक्रोश
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















