Barabanki: संयुक्त टीम ने अवैध तरीके से चल रहे 10 ई-रिक्शे किए सीज, 6 का काटा चालान

 


बाराबंकी-यूपी।
बिना रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेन्स, फिटनेस के फर्राटा भरने वाले ई-रिक्शा, आटो के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा 1 से 30 अप्रैल तक चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत प्रवर्तन टीमो द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान बिना रजिस्ट्रेशन, डीएल, फिटनेस समेत सामग्री ढ़ोने वाले ई-रिक्शो को जब्त करने के साथ ही चालको को नियमानुसार वाहन चलाने के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है।

दलित युवको को “जय भीम” बोलना पड़ा भारी, ठाकुर समाज के लोगो ने नंगा कर बेरहमी से पीटा, सपा-बसपा व भीम आर्मी के नेताओं ने SSP ऑफिस पर जमकर किया हंगामा…VIDEO

इसी क्रम में आज मंगलवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन श्रीमती अंकिता शुक्ला एवं यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी की टीम द्वारा विभिन्न मार्गो पर चेकिंग के दौरान 10 ई-रिक्शो को सीज किया तथा 6 के अन्य अभियोगो मे चालान किये गए। अभियान की जानकारी देते हुये एआरटीओ श्रीमती शुक्ला ने बताया कि विभिन्न मार्गो पर अवैध तरीके से चल रहे 10 ई-रिक्शो को माती चौकी, उमरा चौकी एवं मोहम्मदपुर चौकी पर निरुद्ध किया गया है तथा 6 अन्य का चालान किया गया है। इसके साथ ही बिना फिटनेस, बकाया टैक्स, ओवरलोड़ मिलने पर 8 वाहनो को सीज किया गया है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: किसानों के गले की फांस बनी किसान क्रेडिट कार्ड योजना, KCC लोन अदा न करने पर दर्जन भर से अधिक किसानों की ज़मीन कुर्क

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!