Barabanki: संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे पर लटकी मिली गर्भवती युवती की लाश, लिव-इन पार्टनर पर हत्या का आरोप; ‘अबॉर्शन’ का बना रहा था दबाव

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के देवा कस्बे में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुरानी यूनियन बैंक इमारत के सामने स्थित दुकानों के ऊपर बने एक कमरे में एक गर्भवती युवती का शव संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे से लटकता मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान रामसनेही घाट इलाके की रहने वाली सीमा उर्फ ममता (उम्र करीब 28 वर्ष) के रूप में हुई है। सीमा छपरा स्कूल के पास स्थित एक अस्पताल में नौकरी करती थी और पिछले कुछ समय से देवा थाना क्षेत्र के सलारपुर निवासी अमित नाम के युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
मृतका का शरीर घुटने के बल टिका मिला, उठे सवाल
सीमा के बगल वाले कमरे में किराए पर रहने वाले मुस्ताक नामक युवक ने बताया कि वह रोज सुबह 7 बजे दरगाह जाता है। गुरुवार की सुबह जब वह निकल रहा था, तो सीमा के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर झांकने पर उसने देखा कि सीमा का शव छत में लगे हुक से एक लाल दुपट्टे के सहारे फांसी से झूल रहा था। यह देख मुस्ताक डर गया और तत्काल पड़ोसियों को जानकारी देकर पुलिस को सूचना दी।
फ़ोटो – मौके पर पहुंची देवा पुलिस
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने, कमरे का दरवाजा खुला मिलने और मृतका का शरीर बक्से पर घुटने के बल टिका मिलने से घटना को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।
फांसी के फंदे पर लटका सीमा का शरीर
पिता ने लिव-इन पार्टनर व उसके परिवार पर लगाया हत्या का आरोप
राम सनेही घाट थाना क्षेत्र के गुलरिहा पोस्ट महुलारा निवासी युवती के पिता महेंद्र कुमार पुत्र मिहीलाल ने सीमा के लिव-इन पार्टनर अमित कुमार गौतम पुत्र बंशीलाल और उसके परिजनों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए देवा थाने में शिकायती पत्र दिया है।
फाइल फ़ोटो सीमा उर्फ ममता
सीमा के पिता का आरोप है कि अमित पहले से ही विवाहित था और दो बच्चों का पिता था। उन्होंने आरोप लगाया कि अमित ने झूठ बोलकर खुद को अविवाहित बताया और शादी करने का वादा करके सीमा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया। पिछले लगभग तीन साल से वे कस्बे में पुरानी यूनियन बैंक के पास एक मकान में किराए पर रह रहे थे।
महेंद्र कुमार का आरोप है कि इस दौरान जब सीमा गर्भवती हो गई, तो सीमा के दबाव बनाने पर अमित कुमार गौतम ने करीब चार माह पूर्व कोर्ट में विवाह तो कर लिया, परंतु पीड़िता से छुटकारा पाने की नीयत से बच्चे को गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगा। सीमा के बार-बार मना करने पर विपक्षी अमित कुमार गौतम तथा उसके पिता बंशीलाल, बंशीलाल की पत्नी और अमित कुमार गौतम की पहली पत्नी ने रात में मौका पाकर सीमा की हत्या कर दी है।
सीमा के पिता महेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने लिव-इन पार्टनर अमित को हिरासत में ले लिया है और उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब इस रहस्यमय मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीमा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

और पढ़ें

error: Content is protected !!