Barabanki: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने दाह संस्कार से किया इंकार, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा, पुलिस के आश्वासन पर हुआ अंतिम संस्कार

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम कजियापुर मजरे मोहम्मदपुर बाहु में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक युवक की मौत के बाद सोमवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर उन्होंने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक दाह संस्कार करने से इनकार कर दिया। हालांकि, मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर किसी तरह शव का अंतिम संस्कार करवाया।
जानकारी के अनुसार, रविवार को कजियापुर मजरे मोहम्मदपुर बाहु निवासी 30 वर्षीय श्यामू यादव पुत्र स्वर्गीय मनीराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया था। बताया जा रहा है कि श्यामू को सुबह कुछ दोस्त बुलाकर ले गए थे, लेकिन बाद में वे उसे गांव के बाहर खड़ंजे पर अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। परिजन श्यामू को तुरंत सीएचसी बड़ागांव ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बड़े भाई सोहनलाल ने कजियापुर निवासी द्वारिका उर्फ नक्का, बदोसराय के ग्राम रमसहाय निवासी सुशील और मौजा निवासी कल्लू वर्मा पर श्यामू की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।
सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे जब पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा, तो परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक दाह संस्कार से साफ इनकार कर दिया। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, और चौकी प्रभारी अभिनंदन पाण्डेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर और एफआईआर कॉपी उपलब्ध कराते हुए आश्वासन दिया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के इस आश्वासन के बाद ही परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!