
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सैदनपुर में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लटका मिला। मृतका के मायके वालों ने इसे दहेज हत्या बताते हुए ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
यह घटना सोमवार सुबह की है, जब सैदनपुर निवासी मोहम्मद आरिफ की पत्नी कहकंशा उर्फ हिना का शव उनके कमरे में दुपट्टे के सहारे लटका हुआ मिला। इस खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर मृतका के भाई मोहम्मद शकील, जो एकतानगर, मोहिबुल्लापुर (लखनऊ) के रहने वाले हैं, मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कहकंशा उर्फ हिना की शादी वर्ष 2024 में सैदनपुर निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र सैय्यद अली से हुई थी। शकील के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद से ही पति मोहम्मद आरिफ, सास मुन्नी और ससुर सैय्यद अली दहेज की मांग को लेकर हिना को परेशान करने लगे थे। उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन हर बार परिवार वालों ने समझा-बुझाकर हिना को ससुराल भेज दिया।
शकील ने आरोप लगाया है कि आज जब उन्हें सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि दहेज को लेकर हिना के पति मोहम्मद आरिफ, सास मुन्नी, ससुर सैय्यद अली, देवर साजिद अली, साहिल, मुन्ना और चचेरे ससुर उस्मान सुभान पुत्र अकबर अली ने मिलकर हिना को मारकर लटका दिया है।
सफदरगंज के थानाध्यक्ष अमरनाथ चौरसिया ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Ayodhya: भाजपा नेता के होटल में बाराबंकी के बसपा जिलाध्यक्ष की बेटी की हत्या, गोली मारने के बाद प्रेमी ने भी किया सुसाइड
-
UP News: भाजपा विधायक के होटल में लखनऊ की महिला श्रद्धालु के साथ ‘घिनौना कांड’, आरोपी हरीश मिश्रा गिरफ्तार
-
सेल्फी लेने के बहाने नई नवेली पत्नी ने पति को नदी में धकेला, परिवार को बताई फिसलकर गिरने की कहानी; लेकिन इस तरह बची पति की जान… Video
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
2,255
















