
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी जिले के दरियाबाद इलाक़े में घर से लखनऊ के लिए निकले एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर खेत में लगे पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के ननिहापुर गांव निवासी सुरेश चंद्र बाजपेई का 45 वर्षीय पुत्र सर्वेश बाजपेई पत्नी रजनी और दो बच्चों के साथ लखनऊ में रहकर कपड़ों का काम करता था। शुक्रवार को सर्वेश अपने पैतृक गांव आए थे। परिजनों के मुताबिक शनिवार को वो किसी काम से तहसील रामसनेहीघाट गए थे। वहां से लौटते समय दरियाबाद कस्बे में स्थित अपने भाई ब्रजेश के घर भी गए थे। वहां मां धनपता से लखनऊ जाने का कहकर निकले, लेकिन देरी हो जाने के कारण ननिहापुर में रुक गए थे।
रविवार की सुबह नाश्ता करके लखनऊ जाने के लिए निकले थे, लेकिन दोपहर 1 बजे के करीब गांव से एक किलोमीटर दूर खेतों की तरफ गए लोगो ने पेड़ में फांसी के फंदे पर शव लटका देख परिजनों को सूचना दी। ख़बर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सर्वेश की मौत की सूचना लखनऊ में पत्नी और बच्चों को दी गई। इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार सोनकर ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
883
















