Barabanki: संचारी रोग दस्तक अभियान की बैठक संपन्न, रोग नियंत्रण व बचाव पर हुई चर्चा

Barabanki:

आगामी 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग दस्तक अभियान की तैयारियों को लेकर नगर पंचायत सुबेहा कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

नगर पंचायत सुबेहा कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार खरवार की अध्यक्षता में शुक्रवार को संचारी रोग की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान आगामी 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग दस्तक अभियान की तैयारी पर रणनीति तथा संचारी रोग नियंत्रण व बचाव पर चर्चा की गई।

 

इस अवसर पर फार्मासिस्ट मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि संचारी रोग गंदगी व मच्छर के काटने से संक्रमण एक-दूसरे में फैलता है। उन्होंने घरों के आसपास साफ-सफाई रखने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने, फुल आस्तीन के कपड़े पहनने और फ्रिज, कूलर व गमलों में पानी जमा न होने देने की सलाह दी।

 

उन्होंने यह भी बताया कि नालियों में दूषित पानी जमा न होने दें, क्योंकि एक स्थान पर पानी जमा होने से मच्छर पनपते हैं और मलेरिया, डेंगू व दिमागी बुखार जैसी बीमारियां फैलती हैं। अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार खरवार ने अभियान को सफल बनाने और नागरिकों को जागरूक करने के लिए सभासदों से सहयोग मांगा।

सभासद रिजवान खान ने बताया कि इस समय सैकड़ों लोग बुखार से संक्रमित हैं और विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने वार्ड में साफ-सफाई और दवा छिड़काव कराने की मांग की। इस पर अधिशासी अधिकारी (ईओ) ने रोस्टर बनाकर साफ-सफाई और दवा छिड़काव कराने का आश्वासन दिया।

 

इस मौके पर सभासद जयप्रकाश, गिरजा रावत, महेंद्र मौर्य, विशाल, प्रदीप गुप्ता, लिपिक सतीश श्रीवास्तव, कस्पी सहित नगर पंचायत के अन्य सभासद मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

 

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!