
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी जिले में चौथी मंज़िल पर चल रही शराब पार्टी के दौरान नशे में धुत दोस्तो के बीच कहासुनी हो गयी। इस दौरान हुई धक्का मुक्की में एक 25 साल का युवक चौथी मंज़िल से नीचे जा गिरा। घटना की जानकारी होने पर परिजन आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने घटना की एफआईआर दर्ज कर शराब पार्टी में मौजूद दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
मामला नगर कोतवाली इलाक़े की कांशीराम कालोनी आवास विकास का है। जहां ब्लाक नम्बर 5 की तीसरी मंज़िल पर रहने वाले राकेश कुमार का 25 वर्षीय पुत्र मोनू सोमवार की देर रात इसी कालोनी के ब्लॉक नम्बर एक मे रहने वाले अपने दोस्त निहाल (25) व बस स्टॉप के पास रहने वाले महताब (28) व सद्दाम (26) के साथ चौथी मंज़िल पर शराब पार्टी कर रहा था। मौक़े पर जुवे की फड़ भी सजी हुई थी। इसी बीच जुवे में हार जीत को लेकर उनकी आपस मे कहासुनी हो गयी।
सूत्रों के मुताबिक कहासुनी के दौरान नशे की हालत में हुई धक्का मुक्की में मोनू चौथी मंजिल से सिर के बल करीब 50 फुट नीचे फर्श पर जा गिरा। जिससे सिर में गंभीर चोंट आने से उसके कान और नाक से ख़ून बहने लगा। घटना की जानकारी होने पर परिजन आनन फानन में ठेलिया पर लादकर उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां उसकी गंभीर हालत देख डॉक्टर ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह 4 बजे के करीब मोनू की मौत हो गयी।

वही, मृतक मोनू के पिता राकेश कुमार का आरोप है, कि सोमवार की रात करीब 10 बजे निहाल, महताब व सद्दाम शराब पार्टी के बहाने उनके बेटे को चौथी मंजिल पर ले गए। जहां तीनो ने शराब पी और मोनू को भी पिलाई। इसी दौरान जब मोनू छत के किनारे पर बाथरूम करने गया तो तीनो ने उसकी जेब मे रखे 40 हज़ार रुपए निकाल लिए और उसे छत से नीचे फेंक दिया। छत से कुछ गिरने की आवाज़ सुनकर जब वो नीचे आए तो मोनू औंधे मुंह गिरा पड़ा था। उसके सिर, कान और नाक से ख़ून बह रहा था। निहाल, महताब और सद्दाम भी वही पास में खड़े हुए थे। उन्होंने जब उनसे पूछताछ की तो तीनों भाग गए।
यह भी पढ़ें : Barabanki: जिस घर मे मिला आश्रय, 62 साल के बुजुर्ग ने उसी परिवार की महिला से बना लिए अवैध संबंध, भेद खुला तो…..
वही मामले को लेकर बाराबंकी के एएसपी नार्थ विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि कांशीराम कालोनी निवासी राकेश कुमार ने सूचना दी कि उनका पुत्र मोनू अपने आवास की छत पर था। वहां उसके दो साथी निहाल और महताब भी मौजूद थे। ये लोग नशे में भी थे। इसी बीच इनके बीच कुछ कहासुनी हुई और इसी दौरान निहाल और महताब द्वारा मोनू को छत से धक्का दे दिया गया। इनके द्वारा कतिपय आरोप अपनी तहरीर में अंकित किए गए। जिसपर कोतवाली नगर में सुसंगत धाराओं में एफआईआर पंजीकृत कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्काल तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए घटना के दोनों अभियुक्त निहाल व महताब को गिरफ्तार कर लिया है। जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,359
















