Barabanki: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने ज़हर देकर मारने का लगाया आरोप, पुलिस को दी दहेज हत्या की तहरीर

 


मसौली-बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गद्दीनपुरवा मजरे सैदनपुर मे रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई विवाहिता की मौत के मामले में मृतका के पिता ने ज़हर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए सोमवार को पति, ससुर व देवर सहित पांच लोगों के विरुद्ध सफदरगंज थाने में दहेज हत्या की तहरीर दी है।

Lucknow: 10 लाख दो नही तो आतंकवादी साबित कर फर्ज़ी मुकदमें में फंसवा दूंगा… मीट विक्रेता ने बीजेपी विधायक पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप

रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर खरगी निवासी केशवराम पुत्र जगदीश प्रसाद ने थाना सफदरगंज मे दी गयी तहरीर में बताया कि 6 वर्ष पूर्व पुत्री नीलम का विवाह सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गद्दीनपुरवा मजरे सैदनपुर निवासी नंदकिशोर के पुत्र पिंकू के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था। आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर पति सहित ससुराली जन परेशान करते थे। रविवार की दोपहर बाद मायके वालो को जानकारी हुई कि नीलम की मौत हो गयी है। मौक़े पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने ज़हर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए सफदरगंज पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सोमवार को मृतका के पिता ने पति पिंकू, ससुर नन्दकिशोर व देवर समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए सफदरगंज थाने में तहरीर दी है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े : Barabanki: ग़रीबी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे दंपति ने 1.60 लाख में बेच दिया जिगर का टुकड़ा, दंपति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!