Barabanki: लेखपाल संघ की तहसील इकाई का हुआ गठन, फूल माला पहनाकर नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ स्वागत

 

रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
रामसनेही घाट तहसील सभागार में मंगलवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष आशुतोष वर्मा की उपस्थिति में तहसील इकाई का गठन किया गया। जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने लेखपालों के हितो में कार्य करने और संगठन को मजबूती प्रदान करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े :  अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही खाद की कालाबाज़ारी, 1350 की बोरी के लिए चुकाने पड़ रहे 1700, ज़िला पंचायत सदस्य ने सीएम से की शिकायत

मंगलवार को हुए लेखपाल संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अश्वनी मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अंबुज मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अजय दीप सिंह, मंत्री सेतु बंधु पांडेय, कोषाध्यक्ष पवन कुमार मौर्य, उप मंत्री चंद्र भान तिवारी, ऑडिटर पद पर शिव शंकर गुप्ता का सर्वसम्मति से चयन किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्रा ने कहा कि वह संगठन के हित के लिए कार्य करते हुए लेखपालों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगे और उनका निस्तारण कराने का प्रयास करेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंबुज मिश्रा ने कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे। पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर राम संवारे सरोज, अखिलेश श्रीवास्तव, रजनी कांत बाजपेई, संदीप, शुभम सैनी सहित आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सूरज सिंह सिसौदिया

यह भी पढ़े :  Barabanki: मंत्रोच्चारण और कुरआन की आयतों के बीच 173 जोड़ो ने साथ जीने मरने की खाई कसम

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

और पढ़ें

error: Content is protected !!