Barabanki:
बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र के बादल पुरवा गांव में 3 महीने पहले लव मैरिज करने वाली नवविवाहिता चांदनी का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। पुलिस जांच में जुटी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के सुबेहा थाना क्षेत्र के बादल पुरवा गांव में बुधवार को एक नवविवाहिता की मौत ने सभी को दहला दिया। शादी को मात्र तीन महीने हुए थे, और अब वह संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकती मिली। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
तीन महीने पहले की थी लव मैरिज
मृतका की पहचान चांदनी के रूप में हुई है। चांदनी ने तीन माह पहले गांव निवासी प्रमोद कुमार से लव मैरिज की थी। परिवार और समाज के विरोध के बावजूद दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं।
दो दिन पहले ही मृतका का पति अमृतसर से गांव लौटा था। बताया जा रहा है कि बुधवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद यह दर्दनाक घटना घटित हो गई।
घरवालों ने देखा दिल दहला देने वाला नजारा
घटना के समय घर के अन्य सदस्य खेतों में गए हुए थे। जब वे वापस लौटे तो कमरे के अंदर का दृश्य देख उनकी चीख निकल गई।
चांदनी फांसी के फंदे से लटक रही थी। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल पुलिस ने बताया है कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
गांव में चर्चाओं का दौर
गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग मान रहे हैं कि शादी के बाद से ही दोनों के रिश्ते में तनाव था। वहीं, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में गहन जांच जरूरी है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: थाना प्रभारी और दरोगा के उत्पीड़न से तंग मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में बयां की उत्पीड़न की दास्तान; मचा हड़कंप
-
Barabanki: चोर उचक्कों के हौंसले बुलन्द! थाने से महज़ 200 मीटर दूर दिन दहाड़े एक लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी
-
UP News: 50 करोड़ बीमा क्लेम के लिए बेटे ने रची माता-पिता और पत्नी की मौत की साजिश, पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार
-
Barabanki: ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर तोड़ने पर बवाल, आरोपी के घर तोड़फोड़, गांव में पुलिस-पीएसी तैनात
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















