Barabanki: लड़कीबाज़ी को लेकर दो गुटों में ख़ूनी संघर्ष, चली गोली, कई युवक घायल, 02 की हालत गंभीर, मौक़े से तमंचा बरामद….देखे वीडियो

 

कोठी-बाराबंकी।
लड़कीबाज़ी के चक्कर मे युवा लड़को के दो गुटों में ख़ूनी संघर्ष हो गया। मारपीट के दौरान कई युवको के सिर फट गए और कई अन्य घायल हो गए। घायलो में दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारपीट के दौरान फायरिंग भी हुई है। मौक़े से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। हंगमेबाज़ी की सूचना पर पहुंची पुलिस चार युवकों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी है।

यह भी पढ़े : Barabanki: संदिग्ध व्यक्तियों के कब्जे से छुडवाएं गए वध के लिए जा रहे 200 से ज्यादा गोवंश, पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप….देखे वीडियो

मामला बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के सरसा गांव के पास स्थित खपरैचा पेट्रोल पंप के सामने स्थित मैदान का बताया जा रहा है। जहां सोमवार की शाम करीब सात बजे युवा लड़को के दो गुटों के बीच ख़ूनी संघर्ष हुआ है। जिनमे से एक गुट में स्थानीय युवक व दूसरे गुट में सुल्तानपुर जिले के हालियापुर व फैज़ाबाद ज़िले के पटरंगा के युवक होने की बात सामने आई है। मारपीट के दौरान कई युवको के सिर फटने के साथ ही कई अन्य के घायल होने की बात कही जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौक़े पर फायरिंग भी हुई है। .315 बोर का एक तमंचा भी मौक़े से बरामद हुआ है। 

देखे वीडियो

लड़कीबाज़ी को लेकर हुआ ख़ूनी संघर्ष
सूत्रों के अनुसार घटना के पीछे लड़कीबाज़ी का विवाद बताया जा रहा है। कई दिनों से फोन पर चल रहे वाद विवाद के बाद दोनों गुटों में सोमवार को बाराबंकी के सरसा गांव के बाहर आमने सामने मिलने की सहमति बनी थी। जिसके बाद हालियापुर व पटरंगा के युवक चार-पांच मोटरसाइकिलो पर सवार होकर सरसा पहुंचे थे। जबकि स्थानीय गुट के युवक पहले से ही तयशुदा स्थान पर उनकी फील्डिंग लगाए बैठे थे।
चार युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी
हंगमेबाज़ी की सूचना पर मौके पर पहुंचे सिद्धौर चौकी प्रभारी रामप्रकाश मिश्र व कोठी थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के दो-दो युवकों को हिरासत में लिया है और जांच में जुट गई है। हिरासत में लिए गए प्रभाकर सिंह निवासी हलियापुर व वीरू निवासी हालियापुर गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मौके से पुलिस ने .315 बोर का एक तमंचा भी बरामद किया है। बरामद तमंचा किसका है इसको लेकर भी पुलिस की जांच चल रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े : UP NEWS: 1000 हिंदुओ को ‘बम’ से उड़ाने की धमकी देने वाला ‘नासर पठान’ गिरफ्तार, आरोपी का ‘असली’ नाम जानकर आप भी हो जाएंगे ‘हैरान’

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!