
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर हैदरगढ़ के भिखरा गांव के पास स्थित संगम ढाबे के नजदीक आज (9 जुलाई, 2025) शाम एक डीजल से लदे टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरा टैंकर आग के गोले में बदल गया। आग की लपटें करीब 30 फीट ऊंची उठ रही थीं और घना काला धुआं कई किलोमीटर दूर से ही आसमान में दिखाई दे रहा था, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल छा गया।
चंद सेकंड में खाक होने से बचे वाहन, दहशत में लोग
यह हादसा हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के भिखरा गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लपटें इतनी तेज थीं कि पास खड़ा कोई भी वाहन कुछ ही सेकंड में जलकर राख हो सकता था। गनीमत ये रही कि टैंकर चालक या आसपास कोई अन्य व्यक्ति आग की चपेट में नहीं आया, जिससे किसी बड़ी जनहानि से बचा जा सका।
दुर्घटना के तुरंत बाद हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया, क्योंकि सड़क से गुजर रहे वाहन जहां के तहां रुक गए। जाम में फंसे यात्रियों ने इस भयावह मंजर को देखकर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें आग की लपटें और धुएं का गुबार साफ दिखाई दे रहा है।

ढाबा संचालक ने बताई पूरी कहानी, पुलिस जांच में जुटी
वृंदावन ढाबा के संचालक राजा सिंह (पुत्र भालचंद्र सिंह, निवासी भिखरा, हैदरगढ़) ने बताया कि शाम करीब 5:00 बजे लखनऊ की ओर से आया एक टैंकर उनके ढाबे के पीछे बनी पार्किंग में पार्क किया गया था। ड्राइवर ढाबे पर खाना खा रहा था। कुछ देर बाद टैंकर के टायरों में आग लग गई। आग लगते ही टैंकर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं। क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ और मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाराबंकी भी घटनास्थल पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, यह एक बड़ी राहत की बात है।
हैदरगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में ढाबा संचालक या वाहन स्वामी द्वारा थाने पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। पुलिस अब गाड़ी का नंबर और वाहन स्वामी का पता लगाने का प्रयास कर रही है, ताकि आग लगने के सही कारणों का पता चल सके।
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
यह भी पढ़ें : Barabanki: बिना काम कराए ही लाखों की रकम डकार गए प्रधान जी, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
581
















