Barabanki: लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, गलत टर्न के चलते आपस में टकराए चार वाहन, हादसे के बाद लगा लंबा जाम

Barabanki:

बाराबंकी के सुबेहा तिराहे पर डीसीएम के गलत मोड़ से दो ट्रक और दो कारों की टक्कर, एक युवक घायल। एयरबैग खुलने से एक कार सवार परिवार की जान बची, पुलिस ने पहुंचकर बचाया बड़ा हादसा।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुबेहा तिराहे पर रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक डीसीएम चालक द्वारा गलत मोड़ लेने के कारण दो ट्रक, दो कारें और डीसीएम आपस में भिड़ गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक कार के चीथड़े उड़ गए, हालांकि एयरबैग खुल जाने से उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए। वहीं, दूसरी कार में सवार एक युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा शाम लगभग 6 बजे हुआ जब लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे NH 731 पर सुल्तानपुर की ओर से आ रहा एक डीसीएम चालक अचानक गलत दिशा में वाहन मोड़ने लगा। उसी समय लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक डीसीएम से जा टकराई।

Barabanki: लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, गलत टर्न के चलते आपस में टकराए चार वाहन, हादसे के बाद लगा लंबा जाम

ट्रक के पीछे से आ रही कार और दूसरी ट्रक तथा एक ओवरटेक करती हुई कार आपस में टकरा गईं, जिससे चारों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। लोगो का कहना है कि अगर डीसीएम चालक सही तरीके से वाहन मोड़ता, तो संभवतः यह भीषण टक्कर टल सकती थी।

 

कार सवार युवक घायल

हादसे में प्रतापगढ़ निवासी शशांक जायसवाल घायल हो गए।
सूचना मिलने पर हैदरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैदरगढ़ में भर्ती कराया।
सीएचसी चिकित्सक उमंग पटेल ने बताया कि घायल युवक का उपचार चल रहा है और उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

 

हादसे के बाद NH-731 पर लगा लंबा जाम

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक को नियंत्रित किया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे हटवाया। कुछ समय के लिए लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खुलवाया।

 

स्थानीय लोगों की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबेहा तिराहे पर वाहनों का गलत मोड़ना और तेज रफ्तार से चलना आम बात बन चुकी है। उन्होंने प्रशासन से यहां स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।


रिपोर्ट: मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

और पढ़ें

error: Content is protected !!