Barabanki: लखनऊ-गोण्डा हाइवे पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवक को रौंदा, मौक़े पर ही दर्दनाक मौत

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सडक हादसे में लखनऊ निवासी एक 25 वर्षीय युवक की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। यह हादसा उस वक़्त हुआ जब तिलक समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे युवक की स्कूटी में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। शव को पीएम के लिए भेज पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Barabanki: असामयिक मृत्यु के बाद गांव पहुंचा जवान का पार्थिव शरीर, पूरे इलाक़े में दौड़ी शोक की लहर, नम आंखों से दी गयी अंतिम विदाई

लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के चांदन फ़रीदनगर वार्ड निवासी दीपक (25) पुत्र जगदीश प्रसाद गुरुवार को मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम देवकहा गांव एक तिलक समारोह मे गया था। शुक्रवार की दोपहर अपनी स्कूटी से वापस घर लौट रहा था। लखनऊ-बहराइच हाइवे पर नयागांव के निकट अज्ञात वाहन ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद 

यह भी पढ़ें :  Barabanki: शादी के मंडप से भागकर प्रेमी संग सुसाइड करने वाली शिल्पा से परिजनों ने तोड़ा नाता, डेडबॉडी लेने से कर दिया इंकार, 36 घंटो से मर्चरी में लावारिस पड़ा शव

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

और पढ़ें

error: Content is protected !!