मसौली-बाराबंकी।
रामनगर से बाराबंकी जा रही मैजिक को अज्ञात वाहन ने टककर मार दी। इस हादसे में मैजिक मे सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। जिसमे आंशिक रूप से घायल यात्रियों को सीएचसी रामनगर मे जबकि गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम करीब 4 बजे रामनगर से सवारी लेकर बाराबंकी की ओर आ रही एक टाटा मैजिक में मसौली थाना क्षेत्र के सुरवारी चौराहे के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमे मैजिक में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों मे जनपद बहराइच के जरवल थाना क्षेत्र के ग्राम पारा परसपुर निवासी संजय पुत्र ननकऊ, मो0 मुकीम पुत्र मुस्तकीम निवासी सिरसो थाना नक्कासा जनपद सम्भल, राममूर्ति पुत्र कीर्तन प्रसाद निवासी ग्राम गण्डारा थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया गया है वही आंशिक रूप से घायलों को सीएचसी रामनगर मे भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़े : Barabanki: अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन, ज़मींदोज़ किए गए आधा दर्जन से अधिक मकान, मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
160
















