
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
लखनऊ-गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामनगर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सामने से आ रहे एक ऑटो में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में ऑटो चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और सभी को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा, जहाँ घायल युवक का इलाज जारी है।
कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, थाना मसौली के ग्राम नहामऊ निवासी मोहम्मद आलम उर्फ गुड्डू (पुत्र तसव्वर) सोमवार को बाराबंकी से ऑटो में दो सवारियाँ लेकर रामनगर की ओर आ रहे थे। जब उनका ऑटो थाना रामनगर के हाईवे स्थित ग्राम कटियारा के पास पहुँचा, तभी सामने से आ रही बहराइच डिपो की एक तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो चालक गुड्डू और विजय ऑटो के केबिन में बुरी तरह फंस गए, जबकि कटियारा निवासी प्रद्युम्न हाईवे पर आ गिरे।
हाईवे पर जाम और राहत कार्य
इस हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने तुरंत ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। दुर्भाग्यवश, घटनास्थल पर ही विजय और ऑटो चालक गुड्डू की मृत्यु हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल प्रद्युम्न को तुरंत जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहाँ उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

कोतवाल अनिल कुमार पांडेय, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद यादव, उप निरीक्षक अखिलेश सिंह और उमेश कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ कड़ी मशक्कत की। क्षतिग्रस्त ऑटो को क्रेन की मदद से हाईवे से हटवाया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
UP News: भाजपा विधायक के होटल में लखनऊ की महिला श्रद्धालु के साथ ‘घिनौना कांड’, आरोपी हरीश मिश्रा गिरफ्तार
-
सेल्फी लेने के बहाने नई नवेली पत्नी ने पति को नदी में धकेला, परिवार को बताई फिसलकर गिरने की कहानी; लेकिन इस तरह बची पति की जान… Video
-
UP News: श्मशान घाट में कार के अंदर महिला के साथ ‘इश्क’ लड़ा रहा था भाजपा नेता, लोगो ने पकड़ा तो अंडरवीयर में ही मौके से हुआ फरार… Video
-
Ayodhya: भाजपा नेता के होटल में बाराबंकी के बसपा जिलाध्यक्ष की बेटी की हत्या, गोली मारने के बाद प्रेमी ने भी किया सुसाइड
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,971
















