Barabanki: रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान दिखा डीएम शशांक त्रिपाठी का ‘नेकदिल’ अवतार, ठंड से ठिठुरते असहाय लोगो को बांटे कंबल

 

बाराबंकी।
जन-सामान्य को ठंड से बचाव हेतु जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी ने राजस्व और नगर पालिका टीम के साथ संयुक्त रूप से तहसील नवाबगंज के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थाई रैन बसेरों का निरीक्षण करने के साथ-साथ जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंद व असहाय वर्ग के लोगों को ठंड से बचाव के लिए उन्हें कंबल भी वितरित किए।

Barabanki: पुलिस की मनमानी के खिलाफ़ लामबंद हुए वकील, जमकर लगाए मुर्दाबाद के नारे, अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी

रैन बसेरो के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर रुके लोगों से बातचीत की तथा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने रैन बसेरे की साफ सफाई और वहां उपलब्ध सुविधाओं को भी परखा। इसके साथ ही शौचालय, बिस्तर, आगंतुक रजिस्टर इत्यादि सुविधाओं को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के मौसम में रात्रि के दौरान विशेषकर बेघर, मजदूर और दूर दराज के इलाकों से आए हुए यात्रियों के लिए रैन बसेरे जीवन रक्षक साबित होते हैं। शासन का यह प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण प्रभावित न हो और जरूरतमंदों को तुरंत राहत मिले।

मिल्कीपुर उपचुनाव: सांसद डिंपल यादव के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, महिला जिलाध्यक्ष ने सपा नेताओं को बता दिया धोखेबाज़, मचा हड़कंप

जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के दृष्टिगत कोई भी व्यक्ति सड़क किनारे या खुले आसमान के नीचे ना सोए, रैन बसेरे का आश्रय लें। वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। वही जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डीएम ने वहां पर उपस्थित मरीज और उनके तीमारदारों से व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की और मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सीएमएस को समस्त सुविधायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  UP NEWS: मिल्कीपुर उपचुनाव में अनियमित्ता का आरोप लगाते हुए सपाइयो ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष चुनाव कराने की करी मांग

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!