
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में रेलवे क्रॉसिंग के फाटक के पास खड़ी मारुति वैन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते वैन से गगनचुंबी लपटे निकलने लगी। वैन के ड्राइवर व गेट खुलने का इंतजार कर रहे अन्य राहगीरों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मारुति वैन जलकर स्वाहा हो चुकी थी।
घटना रामनगर इलाक़े की केसरीपुर रेलवे क्रासिंग की है। जहां रविवार की शाम करीब 6 बजे चौकाघाट व बुढ़वल रेलवे ट्रैक पर ट्रेन गुजरने के चलते रही रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद था। इस दौरान महादेवा और रामनगर जाने वाले वाहन व राहगीरों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। लोग रेलवे फाटक के खुलने का इंतज़ार कर रहे थे। इसी दौरान महादेवा की ओर जाने के लिए फाटक पर खड़ी मारुति वैन में अचानक आग लग गई। जिससे गेट पर खड़े लोगों में अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी गयी। मौक़े पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह जलकर स्वाहा हो चुकी थी। घटना के बाद वैन का चालक मौक़े से भाग गया। जिसके तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट – मोनू सिंह यादव
यह भी पढ़ें : Barabanki: साइबर क्राइम टीम ने ठगी का शिकार माहिला को दिलायी बड़ी राहत, बैंक खाते में वापस करायी ठगी गयी रक़म
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
652
















