Barabanki: रहस्यमय हालात में लापता हो गयी घर से कालेज के लिए निकली बीए की छात्रा, अनहोनी की आशंका से परिजन हलकान, गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस 

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में घर से कालेज के लिए निकली जनेस्मा डिग्री कालेज की बीए की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी। देर शाम तक छात्रा के घर न लौटने पर चिंतित परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन छात्रा का कोई सुराग नही लग सका। किसी अनहोनी की आशंका से हलकान परिजनों ने नगर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए पुलिस से छात्रा को खोजने की गुहार लगाई है।

कानपुर पुलिस का अजब-गजब कारनामा, डीएम बाराबंकी के पिता को बना दिया शांतिभंग का आरोपी, ACP को सौंपी गई जांच

नगर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बंकी की नई बस्ती, ओम नगर में ओंकारेश्वर मंदिर के पास रहने वाले राजकुमार दुबे उर्फ राजू की रिया दुबे उर्फ डाली नगर के जनेस्मा डिग्री कालेज में बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा है। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब सवा नौ बजे रिया एग्जामिनेशन फार्म की डेट का पता लगाने के लिए घर से कालेज के लिए निकली थी। देर शाम तक रिया जब घर नही पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। कालेज में जानकारी करने पर पता लगा कि रिया शुक्रवार को कालेज भी नही पहुंची थी।
नाते रिश्तेदारी समेत हर संभावित जगह तलाश करने के बाद भी जब रिया का कुछ अता पता नही लगा तो बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका से हलकान परिजनों ने नगर कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए रिया की तलाश शुरू कर दी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म समेत आसपास के थानों में भी रिया की डिटेल और फ़ोटो भेज कर पुलिस जानकारी का प्रयास कर रही है। बाराबंकी एक्सप्रेस की अपने सभी सुधी पाठकों से अपील है कि इस न्यूज़ को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुंचाने में अपना सहयोग करे। आपकी एक छोटी सी कोशिश किसी की बेटी का पता लगाने में मददगार साबित हो सकती है। इसके अलावा यदि आपको रिया के बारे में किसी तरह की जानकारी मिलती है तो कृपया नगर कोतवाल के मोबाइल नम्बर 9454403067 अथवा रिया के परिजनों के मोबाइल नम्बर 6388305918, 9044806311, 9450914594 पर सूचित करने का कष्ट करें।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!