Barabanki: योगी सरकार की बड़ी सौगात, एक अरब से अधिक की लागत से होगा ज़िले की तीन प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण

 

 


बाराबंकी-यूपी।
प्रदेश की योगी सरकार ने लखनऊ-अयोध्या हाइवे से बाराबंकी शहर तक 5 किमी सड़क के चौड़ीकरण व डिवाइडर बनाये जाने हेतु 34 करोड़ 04 लाख की धनराशि स्वीकृत करी है। जिसमें से  2.5 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। इसके अलावा 9.75 किमी लम्बे देवा से सद्दीपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिये 25.51 करोड़ की धनराशि स्वीकृति हुई है जिसके सापेक्ष 2.49 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है।

Barabanki: कोटेदारों से अवैध वसूली कर सप्लाई इंस्पेक्टर ने निकाल दी ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति’ की हवा, ऑडियो बम फूटने के बाद डीएम ने जांच के दिये आदेश…AUDIO

लोक निर्माण विभाग खंड 3 के अधिशासी अभियंता राजीव राय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सूरतगंज से हेतमापुर रोड का चौड़ीकरण किया जाना है, 13 किमी की लंबी इस रोड का 7 मीटर चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिये 44 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति हुई है जिसके सापेक्ष 15 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। शीघ्र ही कार्य शुरू करने की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  मशहूर न्यूज़ एंकर का अश्लील वीडियो वायरल, वीडियो में चेहरा देख लोगों के रोंगटे हो गए खड़े

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

और पढ़ें

error: Content is protected !!