
बाराबंकी-यूपी।
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में सम्मिलित होकर जनपद का नाम रौशन करने वाले हाईस्कूल के 8 एवं इंटर के 1 विद्यार्थी कुल 9 विद्यार्थियों को जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी द्वारा सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में डायरी, पेन एवं गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया गया।
प्रतिभा का सम्मान करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यार्थियों को बाराबंकी का गौरव बताया और विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि निरंतर हौसले को बुलंद रखते हुए सभी परीक्षाओं में सर्वोत्तम प्रयास करें। विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके विद्यालय के प्रधानाचार्यगण को भी माला पहनाकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सम्मानित किया। विद्यार्थियों को माला पहनाते हुए उन्हें डायरी, पेन एवं गिफ्ट हैंपर देकर जिला विद्यालय निरीक्षक बाराबंकी ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह के समय वित्त एवं लेखाधिकारी संतोष कुमार मौर्य समेत कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: किसानों के गले की फांस बनी किसान क्रेडिट कार्ड योजना, KCC लोन अदा न करने पर दर्जन भर से अधिक किसानों की ज़मीन कुर्क
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,074
















