Barabanki:
बाराबंकी के जहांगीराबाद क्षेत्र से 16 वर्षीय युवक मोबाइल सही कराने निकला और लापता हो गया। नई बस स्टैंड पर बाइक मिली, लेकिन युवक का अब तक कोई सुराग नहीं। पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र से एक 16 वर्षीय किशोर के लापता होने का मामला सामने आया है। बुधवार को मोबाइल फोन सही कराने निकला यह युवक देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
मोबाइल सही कराने निकला और गायब हो गया
ग्राम कमरखा निवासी गुलशन कुमार (16) पुत्र शिवशरण यादव बुधवार को अपनी बाइक नंबर UP 41 BF 2814 से मोबाइल सही कराने बाराबंकी आया था। लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचा।
परिजनों ने जब मोबाइल पर कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ मिला। इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला।
नए बस स्टैंड पर मिली बाइक
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान गुलशन की बाइक मेजर पेट्रोल पंप के सामने स्थित नए बस स्टैंड पर खड़ी मिली। लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस की जांच और परिजनों की चिंता
जहांगीराबाद थाना पुलिस का कहना है कि युवक के लापता होने की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल यह भी आशंका जताई जा रही है कि युवक खुद कहीं चला गया हो।
परिजन परेशान हैं और उनका कहना है कि जल्द से जल्द गुलशन को ढूंढा जाए।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: ई-रिक्शा में सवार महिला का बैग लूटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी
-
Barabanki: नगर पंचायत बेलहरा में हिस्ट्रीशीटर अपराधी और सपा नेता अयाज़ खान का आतंक, सभासद के पति ने SP से लगाई सुरक्षा की गुहार
-
Barabanki: पति और मामी पर नशीली दवा खिलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप, विवाहिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: डीएमओ संजय मिश्रा के ख़िलाफ़ पूर्व मंत्री ने खोला मोर्चा, कहा– “पसमांदा बच्चों के मदरसों में हथियार संग फैला रहे आतंक”, सीएम योगी से की “रिवॉल्वर” जब्त करने की मांग
-
Barabanki: युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर यौन शोषण के मामले में जिम ट्रेनर समेत 5 दोषियों को सज़ा, चार साल बाद आया अदालत का फ़ैसला
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















