Barabanki: मैक्स इन्फ्रा की 48 बीघा के बाद एक बार फिर अवैध प्लाटिंग पर गरजा बाबा का बुलडोजर, प्रॉपर्टी डीलरों और भूमाफियाओं में हड़कंप

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिला पंचायत क्षेत्र में अनियमित विकास को रोकने और अवैध प्लाटिंग व निर्माण पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। उप जिलाधिकारी नवाबगंज के निर्देश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने सतरिख खास में लगभग साढ़े आठ बीघा अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। एसडीएम के इस कड़े रुख से अवैध प्लाटिंग करने वाले प्रॉपर्टी डीलर और भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है।
रीता गुप्ता की अवैध प्लाटिंग पर गिरी गाज
एसडीएम नवाबगंज आनंद तिवारी ने बताया कि अवैध प्लाटिंग की सूचना मिलने पर न्यायिक प्रक्रिया के तहत प्लाटिंगकर्ता को सुनवाई का उचित मौका दिया गया। इसके बाद, बिना मानचित्र व ले-आउट स्वीकृत कराए किए गए अवैध प्लाटिंग और निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश पारित किया गया। प्लाटिंगकर्ता को धारा 141 के तहत नोटिस जारी कर अवैध प्लाटिंग को खुद हटाने के लिए कहा गया था।
श्री तिवारी ने जानकारी दी कि तय समय-सीमा में प्लाटिंगकर्ता द्वारा अवैध प्लाटिंग/निर्माण न हटाए जाने के कारण, ग्राम सतरिख खास, तहसील नवाबगंज स्थित भूमि गाटा संख्या 84 रकबा 2.172 हेक्टेयर (लगभग 8.5 बीघा) पर श्रीमती रीता गुप्ता पत्नी गुरुप्रसाद गुप्ता, निवासी डी-2237 इंदिरा नगर, लखनऊ द्वारा बिना मानचित्र/ ले-आउट स्वीकृति के किए जा रहे अवैध प्लाटिंग और निर्माण को बुलडोजर से हटवाया गया।
यह कार्रवाई नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में जिला पंचायत के अवर अभियंता, राजस्व और पुलिस टीम की संयुक्त मौजूदगी में की गई।
अवैध प्लाटिंग पर लगाम लगाने का अभियान जारी रहेगा
एसडीएम आनंद तिवारी ने स्पष्ट किया कि अवैध प्लाटिंग पर नियंत्रण पाने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कड़े शब्दों में संदेश दिया कि तहसील क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण और प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और ऐसे सभी मामलों में नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मैक्स इन्फ्रा की 48 बीघा अवैध प्लाटिंग को कराया जा चुका है जमींदोज 
गौरतलब है कि आम लोगों को गुमराह कर उनकी खून पसीने की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने वाले चर्चित मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स की 48 बीघा अवैध प्लाटिंग को जिला प्रशासन की टीम ने बुलडोजर से जमींदोज कराया था। जिसके चलते उसमें प्लॉट लेने वाले लोगों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा था। इसके अलावा समृद्धि बिल्डर समेत कई अन्य प्रॉपर्टी डीलरो द्वारा कराई जा रही अवैध प्लाटिंग को भी प्रशासन द्वारा बीते दिनों ध्वस्त कराया गया है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!