
बाराबंकी-यूपी।
राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में नियमों को ताक पर रखकर की जा रही अवैध प्लाटिंग को लेकर प्रशासन सख़्त हो गया है। प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा बिना मानचित्र/ले-आउट प्लान स्वीकृत कराये की जा रही अवैध प्लाटिंग को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बुलडोजर से ध्वस्त कराया जा रहा है। तहसील प्रशासन के कड़े तेवरों ने प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मचा दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम सदर आनंद कुमार तिवारी ने बताया कि तहसील नबाबगंज क्षेत्र के ग्राम पल्हरी में करीब 48 बीघा भूमि पर प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा बिना मानचित्र/ले-आउट प्लान स्वीकृत कराये अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। नोटिस के बाद भी प्रॉपर्टी डीलर ने निर्माण नही रोका। जिसके चलते राजस्व टीम एवं पुलिस टीम की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि बिना सक्षम स्तर से मानचित्र, ले-आउट प्लान स्वीकृत कराये की जा रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ निरन्तर कार्यवाही संचालित रहेगी।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
12,785
















